भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार के तहत गांव स्तर पर संपर्क साध रही कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान“ के प्रभारी राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम, राजनीतिक और सांस्कृतिक तौर पर सफल “भारत जोड़ो यात्रा“ का विस्तार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लखनऊ:

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार के तहत युवाओं और महिलाओं तक पहुंच बनाने के लिए गांव, ब्लाक और जिला स्तर पर अभियान चला रही है.

रविवार को यहां पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान“ कार्यक्रम तीन चरणों में 26 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है, जो पूरे दो माह तक चलेगा.

उत्तर प्रदेश में “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान“ के प्रभारी राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम, राजनीतिक और सांस्कृतिक तौर पर सफल “भारत जोड़ो यात्रा“ का विस्तार हैं.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के पहले चरण में प्रत्येक गांव और मतदान केंद्र को शामिल करते हुए कांग्रेस पदाधिकारी और नेतागण पदयात्रा कर हर घर पर झंडा लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘भ्रष्टाचार जुमला पार्टी'' नाम से जारी ‘परिपत्र' मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई इत्यादि को आधार बनाकर तैयार किया गया है.

हुड्डा ने बताया कि इस अभियान के तीसरे चरण में आभियान को भव्य स्वरुप प्रदान करते हुए “कार्यकर्ता महासमागम और महामेला'' आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक राज्य में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में महिला मार्च भी निकाला जाएगा और समापन रैली में उनके द्वारा “महिला घोषणा पत्र“ का विमोचन किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से भारत को सबक? जानें- धरती हमें क्या संदेश दे रही है
पूर्व जज को राज्यपाल बनाने पर कांग्रेस ने अरुण जेटली की टिप्पणी के जरिए साधा निशाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla Return: धरती पर शुभांशु शुक्ला की वापसी, Jitendra Singh ने क्या कुछ बताया?
Topics mentioned in this article