जनविरोधी नीतियों के कारण भाजपा का घट रहा समर्थन : कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल का दावा

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों ने राजस्थान और कर्नाटक में भाजपा की जीती हुई सीटों पर कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा खासकर हिंदी पट्टी में अपनी गति खो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर साधा निशाना
तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस ( congress) ने बुधवार को दावा किया कि विभिन्न राज्यों की विधानसभा और संसदीय सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party) अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण विशेष रूप से हिंदी पट्टी में अपनी गति खो रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों ने राजस्थान और कर्नाटक में भाजपा की जीती हुई सीटों पर भी कब्जा कर लिया. वेणुगोपाल ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा खासकर हिंदी पट्टी में अपनी गति खो रही है. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला हुआ, वहां भाजपा को उसकी जनविरोधी नीतियों के कारण गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ा. वेणुगोपाल ने ईंधन और गैस की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी की बढ़ती दर को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल पूंजीपतियों की मदद के लिए नीतियां बना रही है.

हमें कमतर न आंकें : बंगाल में BJP का सूपड़ा साफ करने के बाद TMC की नाम लिए बिना कांग्रेस को 'नसीहत'

Advertisement

वेणुगोपाल ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम मोदी सरकार की उन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक फैसला है,  जिसने किसान विरोधी कानूनों के माध्यम से देश के किसानों और आम नागरिकों के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को अन्यायपूर्ण तरीके से बढ़ाया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार इस देश के गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही है. लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं. हर बार वे धार्मिक आधार पर लोगों का ध्रुवीकरण करके चुनाव नहीं जीत सकते. लोगों को इसका एहसास होने लगा है.

Advertisement

देश प्रदेश: उपचुनाव में कांग्रेस का हिमाचल में डंका, MP में BJP भारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project
Topics mentioned in this article