''मिशन यूपी'' : कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनांदोलन और संगठन मजबूत करने का मंत्र पढ़ा रहीं प्रियंका गांधी

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कैडर तैयार करने के लिए प्रखंड अध्यक्ष, जिला-नगर अध्यक्ष और राज्य के अधिकारियों के क्षेत्रवार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
''मिशन यूपी'' : कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनांदोलन और संगठन मजबूत करने का मंत्र पढ़ा रहीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी के जुलाई के दूसरे सप्ताह में लखनऊ और अन्य जिलों का दौरा करने की भी संभावना है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार (2 जुलाई) को कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम राज्य में संगठन को मजबूत करना होना चाहिए.

प्रयागराज और सुल्तानपुर जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए वाड्रा ने कहा, 'बढ़ती महंगाई और राज्य के किसानों की समस्याओं के खिलाफ जन आंदोलन होना चाहिए. संगठन को मजबूत करना सबसे जरूरी है. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस पर काम करना चाहिए."

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कैडर तैयार करने के लिए प्रखंड अध्यक्ष, जिला-नगर अध्यक्ष और राज्य के अधिकारियों के क्षेत्रवार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है.

क्या नवजोत सिंह सिद्धू होंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, खत्म होगी कलह?

इस प्रक्रिया में शामिल एक कांग्रेस नेता ने  बताया, "संगठन को मजबूत करने, बूथ निर्माण के साथ-साथ सोशल मीडिया अभियानों पर चर्चा करने के लिए प्रशिक्षण शिविरों में विचार-मंथन सत्र होंगे. ये प्रशिक्षण सत्र 10 जुलाई तक राज्य के हर जिले में आयोजित किए जाएंगे. प्रियंका गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सत्रों को संबोधित करेंगी. जुलाई के दूसरे सप्ताह में उनके लखनऊ और अन्य जिलों का दौरा करने की भी संभावना है."

कांग्रेस के लिए चुनौती कठिन लगती है क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी के पास केवल पांच विधायक हैं. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में पार्टी चौथे स्थान पर थी.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi at Gangaikonda Cholapuram: चोलों में छिपा 'विकसित भारत' का राज? PM Modi ने बताया पूरा प्लान