'कांग्रेस ने हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना की अर्थव्यवस्था को तबाह किया' राजीव चंद्रशेखर का आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा और एनडीए की नीतियां देश और प्रदेश को आगे ले जाती हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती हैं. राहुल गांधी की अर्थव्यवस्था की नीतियां प्रदेश के लोगों को मुश्किल में डालती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा की नीतियां देश और प्रदेश को आगे ले जाती हैं, लेकिन कांग्रेस...
नई दिल्‍ली:

हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना की अर्थव्यवस्था के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने कई राज्यों की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण पर सीएम सिद्दारमैया की रणनीति उजागर हो चुकी है. 

राजीव चंद्रशेखर ने आगे कहा, 'कर्नाटक में आरक्षण के मुद्दे पर सिद्दारमैया की काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया हुई है. यह संविधान के खिलाफ है और एक तरह का भेदभाव भी है. उन्होंने कल (सोमवार को) विधानसभा में आरएसएस का नाम लेकर लोगों को भड़काने की कोशिश की. मैं सीएम सिद्धारमैया से यह कहना चाहता हूं कि आप अपने आप को सोशलिस्ट मानते हैं, लेकिन आप 40 लाख रुपये की घड़ी पहनकर घूमते हैं. आपके द्वारा आरएसएस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या अमित शाह का नाम लेना बहुत गलत है. क्योंकि संगठन (आरएसएस) या नेता देश की सेवा में लगे हैं और आप कर्नाटक की जनता को लूटने में लगे हैं. आप अपना काम कीजिए. आपको जनता ने जो काम दिया है उस पर ध्यान दें और उसे सुधारें.'

राजीव चंद्रशेखर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यूपीए के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत से 10 साल में हमारा देश दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में तीसरे नंबर पर पहुंच गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. कांग्रेस ने तीनों राज्यों में लूट मचाई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सोमवार को स्वीकार कर लिया है कि उनके प्रदेश में कोई निवेश या कोई राजस्व नहीं आ रहा है, इसलिए वह कर्ज लेकर वहां के तनख्वाह और पेंशन देने की स्थिति में आ गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, लोगों को भड़काते हैं और लोगों से अलग-अलग वादे करते हैं. लेकिन सरकार बन जाने के बाद लूट शुरू कर देते हैं और अर्थव्यवस्था को तबाह कर देते हैं. वह कर्ज लेकर ही प्रदेश को चला सकते हैं. इसलिए भाजपा और एनडीए की नीतियों में बहुत साफ फर्क है. भाजपा और एनडीए की नीतियां देश और प्रदेश को आगे ले जाती हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती हैं. राहुल गांधी की अर्थव्यवस्था की नीतियां प्रदेश के लोगों को मुश्किल में डालती हैं.'

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: हिंसा करने वालों का CM Yogi का मैसेज! | UP News | Maulana Tawqir Raza | Yop News