कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी.
Congress CWC Meeting: पहलगाम आतंकी हमला और जातिगत जनगणना को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, भूपेश पटेल सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव में यह माना गया कि पहलगाम की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 24 अप्रैल को CWC की आपात बैठक हुई थी. उसमें हमने प्रस्ताव पारित कर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में और आतंकवादियों को सबक सिखाने में सरकार को सभी संभव सहयोग देने की बात कही थी. पर इस घटना के कई दिन बाद भी सरकार की तरफ़ से कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है.
खरगे ने आगे कहा कि देश की एकता, अखंडता और खुशहाली की राह में जो भी चुनौती बनकर आएगा. उसके ख़िलाफ़ हम एक होकर सख्ती से निपटेंगे. पूरा विपक्ष इस मसले पर सरकार के साथ है. हमने पूरी दुनिया को यही संदेश दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले का लेकर कांग्रेस CWC का प्रस्ताव
कांग्रेस कार्यसमिति पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले 26 परिवारों के साथ एकजुटता और संवेदना के साथ खड़ी है. इन परिवारों का दर्द पूरे राष्ट्र का दर्द है. कांग्रेस कार्य समिति केवल शब्दों में ही नहीं, बल्कि स्थायी एकजुटता के साथ उनके साथ खड़ी है.
राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर संदेश- भारत एकजुट है
पूरा देश आज जवाबदेही, स्पष्टता और न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है. इस अक्षम्य और उकसावे भरे हमले के मद्देनज़र, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मानती है कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, यह वह क्षण है जब देश को एकजुटता, दृढ़ता और राष्ट्रीय संकल्प दिखाना चाहिए. हमें राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि भारत एकजुट है और किसी भी परिस्थिति में उसकी एकता को कमजोर नहीं किया जा सकता.
पाकिस्तान को सबक सिखाने और आतंक पर लगाम लगाने की जरूरत
यह समय हमारे राष्ट्रीय संकल्प को प्रदर्शित करने का है ताकि हम पाकिस्तान को सबक सिखा सकें और आतंकवाद पर निर्णायक रूप से लगाम लगा सकें. इस कायरतापूर्ण हमले के साजिशकर्ताओं और अपराधियों को उनके कृत्य के पूर्ण परिणाम भुगतने चाहिए. कांग्रेस पार्टी भारत सरकार से आग्रह करती है कि वह मजबूती, रणनीतिक स्पष्टता और अंतरराष्ट्रीय समन्वय के साथ कार्य करे, ताकि पाकिस्तान को हमारे देश में आतंक फैलाने के उसके निरंतर प्रयासों के लिए वैश्विक मंच पर अलग-थलग और दंडित किया जा सके.
पीड़ित परिवारों के लिए पुनर्वास की मांग
कांग्रेस कार्य समिति यह भी मांग करती है कि पीड़ित परिवारों को दीर्घकालिक नैतिक और संस्थागत सहायता दी जाए. केवल मुआवजा पर्याप्त नहीं है, दीर्घकालिक पुनर्वास, मानसिक स्वास्थ्य सहायता, और शहीदों की स्मृति को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और नागरिक स्मरण के माध्यम से जीवित रखना भी उतना ही आवश्यक है.
पहलगाम की सुरक्षा में कैसे हुई चूक, सच सामने आना जरूरी
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) इस देश के अत्यंत सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुई इस घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए, उसकी समयबद्ध और स्पष्ट जवाबदेही तय किए जाने की अपनी पूर्व मांग को दोहराती है. देश की जनता को पारदर्शिता और जवाबदेही मिलनी चाहिए, यह उनका अधिकार है.
कांग्रेस कार्य समिति सभी नागरिकों से शांति, एकता और संकल्प बनाए रखने की अपील करती है. इस आतंकवादी कृत्य के प्रति हमारी प्रतिक्रिया, हमारे लोकतंत्र की ताकत, हमारी एकता की गहराई और हमारे गणराज्य की दृढ़ता का प्रतीक होनी चाहिए.
हमले के 10 दिन बाद भी सरकार ने नहीं की कोई कार्रवाई
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान धर्म पूछ गोलियां मारी गई. आतंकी हमले के 10 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पहलगाम हमले के 10 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. जो हमारे सैलानी वहां निर्दोष मारे गए हैं उनके परिवारों को आगे बढ़ाने के लिए मुआवजा और उनकी रिहैबिलिटेशन के लिए सरकार पहल करें.