गोवा में BJP को सत्ता से दूर रखने के लिये सभी विकल्पों पर विचार कर रही कांग्रेस : दिगंबर कामत

हाल में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में 40 में से 20 सीटें जीतने वाली और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों व तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल करने वाली बीजेपी ने अभी तक नयी सरकार के गठन के लिए का दावा पेश नहीं किया है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
दिगंबर कामत ने कहा कि जनादेश स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ था. (फाइल फोटो)
पणजी:

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह गोवा में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए हर संभव विकल्प पर विचार करने को तैयार है. हाल में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में 40 में से 20 सीटें जीतने वाली और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों व तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल करने वाली बीजेपी ने अभी तक नयी सरकार के गठन के लिए का दावा पेश नहीं किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दावा पेश करने में विफल रहना इस बात का संकेत है कि बीजेपी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है. चुनाव में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. नतीजे 10 मार्च को घोषित किए गए थे.

कामत ने कहा, ''कांग्रेस गोवा में एक गैर-बीजेपी सरकार बनाने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रही है.'' उन्होंने दावा किया कि बीजेपी वोट बंटने के कारण 20 सीटें जीत सकी, जो बहुमत के आंकड़े से एक कम है. कामत ने कहा, ''जनादेश स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ था, जिसका पता इस बात से भी चलता है कि बीजेपी को 33.31 प्रतिशत वोट मिले. इससे यह स्पष्ट होता है कि 66.69 प्रतिशत मतदाता बीजेपी को नहीं चाहते थे.'' उन्होंने कहा, “ (परिणाम घोषित होने के) एक हफ्ते बाद भी बीजेपी सरकार बनाने में विफल रही है. बीजेपी नेतृत्व सिर्फ समय बर्बाद कर रहा है और बार-बार बहाना बना रहा है.''

कामत ने कहा, “कई विधायकों ने कांग्रेस से संपर्क किया है, हमसे सरकार गठन में नेतृत्व करने का आग्रह किया है. हम सभी गैर-बीजेपी विधायकों से अपील करते हैं कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल करें और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं कि गोवा के लोगों को पूरी तरह से गैर-बीजेपी सरकार मिले.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV InfraShakti Awards: कार्यक्रम में Pranav Adani ने रखी अपनी बात