कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है. रमेश ने अपने ट्वीट में कहा है कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी ने कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खुद को पृथकवास में कर लिया है.
उन्होंने लिखा है, ‘‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथकवास में रहेंगी.''
कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोविड से संक्रमित हो गई थीं. सोनिया गांधी इससे पहले जून महीने में भी कोविड से संक्रमित हुई थीं. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते वह कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं.
Featured Video Of The Day
Bihar Women Reservation: महिला आरक्षण में Domicile लागू होने पर बिहार की लड़कियों ने क्या कहा?