दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी, स्क्रीनिंग समिति गठित

दीपक बाबरिया को दिल्ली का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया गया, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दीपक बाबरिया को दिल्ली का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया है.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग समिति का भी गठन किया है. मीनाक्षी नटराजन समिति की अध्यक्ष होंगी जबकि इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. 

सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि एआईसीसी प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी एआईसीसी महासचिव स्क्रीनिंग समिति के पदेन सदस्य होंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में संभावित है. फिलहाल दिल्ली में कांग्रेस का न तो कोई विधायक है और न ही कोई सांसद. पार्टी विधानसभा चुनाव में इस स्थिति को बदलने को कोशिश करेगी.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: JMM की आंधी में पिछड़ गया NDA, Hemant Soren की कल्पना' साकार