"तुरंत हो सर्जिकल स्ट्राइक" : केंद्रीय मंत्री के 'किसान आंदोलन में चीन-PAK का हाथ' वाले बयान पर शिवसेना का तंज  

केंद्रीय मंत्री की ओर से किसान आंदोलन में चीन और पाकिस्तान का हाथ होने का दावा किया गया था. मंत्री के इस पर बयान पर शिवसेना ने बीजेपी सरकार पर सवाल दागा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शिवसेना नेता ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर ली चुटकी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

किसान आंदोलन में 'पाकिस्तान और चीन का हाथ' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की जमकर आलोचना हो रही है. अब शिवसेना (Shiv Sena) ने भी दानवे के बयान को लेकर अपनी पुरानी सहयोगी बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि यदि एक मंत्री के पास किसान आंदोलन (Farmers Protest) में चीन और पाकिस्तान की भूमिका होने की जानकारी है तो सरकार को तुरंत पाक और चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) करनी चाहिए." 

शिवसेना सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, "यदि एक मंत्री के पास इस बात की जानकारी है कि किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान है तो, रक्षा मंत्री को तुरंत चीन और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और तीनों सेना प्रमुखों को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए."  

केंद्र की तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री दानवे की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई जा रही है.

Advertisement

'किसान आंदोलन में पाक-चीन का हाथ' वाले बयान पर नाराज सिख संस्था, बताया 'किसानों का अपमान'

Advertisement

रावसाहेब दानवे ने बुधवार को महाराष्ट्र के जलना जिले में एक कार्यक्रम में किसानों के प्रदर्शन पर बयान दिया था. दानवे ने कहा था, 'जो आंदोलन चल रहा है, वह किसानों का नहीं है. इसके पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है. इस देश में मुसलमानों को पहले भड़काया गया. (उन्हें) क्या कहा गया? एनआरसी आ रहा है, सीएए आ रहा है और छह माह में मुसलमानों को इस देश को छोड़ना होगा. क्या एक भी मुस्लिम ने देश छोड़ा?' उन्होंने आगे कहा, 'वे प्रयास सफल नहीं हुए और अब किसानों को बताया जा रहा है कि उन्हें नुकसान सहना पड़ेगा. यह दूसरे देशों की साजिश है.'

Advertisement
वीडियो: ये किसानों का अपमान है : दिल्ली DSGMC

  

Featured Video Of The Day
23 साल बाद Doordarshan पर खबर पढ़ने का कैसा रहा अनुभव Anchor Shammi Narang ने NDTV को बताया
Topics mentioned in this article