भारत में बेहतर हुए हालात, कोरोना के मामलों में 55.7 फीसदी की गिरावट दर्ज : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि विश्व मे औसत एक हफ्ते से रोज़ 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. दुनियाभर में 6 करोड़ 18 लाख 12 हजार 031 एक्टिव मामले हैं. 42.3 लाख केस एक दिन में 19 जनवरी को आये थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत में दूसरी लहर के दौरान 19431743 मामले आए, जबकि थर्ड वेव में 7742652 मामले दर्ज किए गए.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना की तीसरी लहर में 1 करोड़ 94 लाख 31 हजार 743 मामले सामने आए थे, जबकि तीसरी लहर में 77 लाख 42 हजार 652 मामले दर्ज किए गए. देश में कोरोना के हालात बेहतर हो रहे हैं और मृत्यु दर भी काफी कम है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि विश्व मे औसत एक हफ्ते से रोज़ 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. दुनियाभर में 6 करोड़ 18 लाख 12 हजार 031 एक्टिव मामले हैं. 42.3 लाख केस एक दिन में 19 जनवरी को आये थे. पिछले दो हफ्तों में दुनियाभर में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. जर्मनी में सबसे ज्यादा केस हैं, उसके बाद रूस या साउथ कोरिया में सर्वाधिक मामले हैं. 

उन्होंने बताया कि साउथ कोरिया में केस बढ़ रहे हैं. इसके अलवा वियतनाम, मलेशिया, हांगकांग, थाईलैंड और न्यूज़ीलैंड में भी मामले बढ़ रहे हैं. 19 से 25 जनवरी में रोजाना औसत 34,26,369 मामले थे. वहीं अब 23 फरवरी से 1 मार्च रोजाना औसत मामले 15,17,418 हैं. भारत में 55.7 फीसदी मामले में कमी आयी है. डेथ रेट में भारत मे 76.6 फीसदी की कमी आयी है, जबकि विश्व में ये 22.8 फीसदी हैं, यानी भारत मे हालात बेहतर हैं.

विश्व में पीक पहले 9,04,253 थी, जो 4.67 फीसदी बढ़कर 42,34,712 रही. देश में आशंका थी कि 19,39,686 पीक होगास, लेकिन 4,14,188 का रिकॉर्ड पीक नहीं टूटा. यानी समाज प्रशासन ने बेहतर काम किया है. दूसरी लहर 117 दिनों तक चली (20 मार्च से 14 जुलाई 2021) और तीसरी लहर 42 दिन (4 जनवरी से 14 फरवरी 2022) की रही. दूसरी लहर के दौरान 19431743 मामले आए, जबकि थर्ड वेव में 7742652 मामले दर्ज किए गए. दूसरी लहर में 252038 लोगों की मौत हुई, जबकि थर्ड वेव 27118 लोगों की जान कोरोना के चलते चली गई. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि दूसरी लहर के दौरान सिर्फ 2.1% जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन लगी थी. तीसरी लहर के दौरान 97 फीसदी लोगों ने पहली डोज और 82 फीसदी लोगों ने दोनों डोज ले ली. 2022 में 92 फीसदी मौतें गैर-टीकाकरण वाली आबादी में हुई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें
भारत में नए COVID-19 केसों में 13 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 6,561 नए मामले
दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 325 नए केस, रिकवरी दर 98.5 फीसदी
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 7,554 नए COVID-19 केस, कल से 9.2% ज़्यादा

Advertisement

कोरोना के बाद से नहीं उबर पाए बाजार, दुकानदार बोले- पहले की अपेक्षा काफी घट गया व्‍यापार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article