Myanmar-Thailand Earthquake: म्यांमार (Myanmar Earthquake) और थाईलैंड में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. पीएम मोदी ने भूकंप (PM Modi On Earthquake) में हुई इन घटनाओं पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि भूकंप के बाद की स्थिति से वह बहुत ही चिंता में हैं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए वह प्रार्थना कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने इस मामले में अपने अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय से भी म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है.
ये भी पढे़ं-भूकंप से दहल गए थाईलैंड और म्यांमार, फट गई सड़कें, ढह गई इमारत, भारी तबाही
शुक्रवार सुबह म्यांमार में भूकंप के दो बड़े झटकों ने जमकर तबाही मचाई है. भूकंप पर नजर रखने वाली अमेरिकी संस्था भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण USGS की साइट पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई. कुछ देर बाद भारत में नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की साइट पर इसे रिवाज कर 7.5 बताया गया. वहीं दूसरा भूकंप 7.0 का था. म्यांमार में 7.7 की तेजी वाला पहला भूकंप सागाइंग क्षेत्र में आया. यह 10 किलोमीटर की गहराई में था. वहीं थाईलैंड की धरती भी भूकंप से दहल गई. यहां भी जमकर तबाही हुई है.
धरती हिलने से इन दोनों देशों में भारी तबाही मच गई है. जान-माल का काफी नुकसान हुआ है, हालांकि कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा लगा पाना अभी मुश्किल है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूकंप दोनों ही द्शों पर कयामत बनकर टूटा है. भूकंप का यह कंपन इतना तेज था कि कुछ घंटे बाद बांग्लादेश और मेघालय में भी इसका ऑफ्टर शॉक महसूस किया गया.
थाईलैंड में आए भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही बैंकॉक में मची है. सोशल मीडिया पर बैंकॉक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैस जिसमें एक बिल्डिंग 3 सेकंड में जमींदोज होती दिखाई दे रही है. धुएं का गुबार चारों और फैला है. सड़क पर अपनी गाड़ियों में बैठे लोग भी सदमे में हैं. वीडियो में एक ट्रेन भी झूले की तरह हिलती दिखाई दे रही है.