देश के विमानन क्षेत्र में 9 वर्ष में व्यापक बदलाव, रिकॉर्ड संख्या में लोगों को मिला विमान सेवाओं का लाभ: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "बीते नौ वर्ष में देश के विमानन क्षेत्र में व्यापक स्तर पर परिवर्तन हुए हैं. मौजूदा हवाई अड्डों को आधुनिक बनाया गया, नए हवाई अड्डों का निर्माण तेज गति से किया गया और रिकॉर्ड संख्या में लोग विमान सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश के विमानन क्षेत्र में बीते नौ साल में व्यापक स्तर पर बदलाव हुए हैं. इस दौरान मौजूदा हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण किया गया, नए हवाई अड्डों का निर्माण तेज गति से हुआ और रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने विमानन सेवाओं का लाभ उठाया. PM मोदी ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान' के छह वर्ष पूरे होने के मौके पर नागर विमानन मंत्रालय के एक ट्वीट के जवाब में यह बातें कही है.

इस योजना के तहत अब 473 मार्ग और 74 हवाई अड्डे, हेलिपोर्ट तथा वॉटर एयरोड्रम आते हैं. 'उड़ान' के तहत पहली विमान सेवा का परिचालन शिमला और दिल्ली के बीच 27 अप्रैल 2017 को हुआ था.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "बीते नौ वर्ष में देश के विमानन क्षेत्र में व्यापक स्तर पर परिवर्तन हुए हैं. मौजूदा हवाई अड्डों को आधुनिक बनाया गया, नए हवाई अड्डों का निर्माण तेज गति से किया गया और रिकॉर्ड संख्या में लोग विमान सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. संपर्क के बढ़ने से वाणिज्य एवं पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिला है.''

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष जनवरी से मार्च के बीच घरेलू एयरलाइन से 375.04 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी जो एक वर्ष पहले की समान अवधि के 247.23 लाख यात्रियों की तुलना में कहीं अधिक है."

ये भी पढ़ें:- 
Wrestlers Protest: पहलवानों के आरोपों पर आज SC में सुनवाई, PM मोदी से भी मांगा समय, 10 प्‍वाइंट्स
"ऐसी जिंदगी जीने से पहले..": पहलवानों के यौन शोषण के आरोप के बीच बृजभूषण सिंह का वीडियो संदेश
"आपसे समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन...": धरने पर पीटी ऊषा की आलोचना के बाद पहलवान

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP By Elections: Congress ने Samajwadi Leader Akhilesh Yadav से Phoolpur Seat की मांग की