तेलंगाना ने पूरी तरह से हटाया कोरोना लॉकडाउन, सभी पाबंदियां की गई खत्म

 तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,417 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,10,834 हो गयी जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,546 पहुंच गयी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्रतीकात्मक तस्वीर.

कोरोना की दूसरी लहर में मामलों में कमी को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने राज्य को पूरी तरह से फिर से खोलने का फैसला किया है. सरकार ने अपने आदेश में कहा कि सभी शाखाओं को लॉकडाउन के दौरान लगाए गए सभी प्रकार के नियमों को पूरी तरह से हटाया दिया जाये. मुख्यमंत्री कार्यालय ने फेसबुक पर पोस्ट करके लिखा, "चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्टों की जांच करके लॉकडाउन हटाने का निर्णय लिया गया है कि कोरोना मामलों की संख्या, सकारात्मकता प्रतिशत में काफी कमी आई है और कोरोना पूर्ण नियंत्रण में आ गया है."

तेलंगाना सरकार का फैसला, 12वीं की परीक्षाएं रद्द, 11वीं के छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

इससे पहले तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,417 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,10,834 हो गयी जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,546 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 149 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद रंगारेड्डी में 104 और खम्मम में 93 नये मामले सामने आए.

40,000 करोड़ के कर्ज में डूबे राज्य ने अधिकारियों के लिए खरीदीं 32 महंगी कारें

बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1,897 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5,88,259 पहुंच गयी. तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,029 हो गयी है. तेलंगाना में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 96.30 प्रतिशत है.
(भाषा से इनपुट)