मोबाइल समेत सभी इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के लिए एक ही चार्जर! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा कि सामान्य चार्जर्स में जाना एक जटिल समस्या है. सभी स्टेक होल्डरों के साथ विचार के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

मोबाइल समेत सारे इलेक्ट्रानिक गैजेट्स का एक ही चार्जर को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा कि मोबाइल और अन्य पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए सामान्य चार्जर अपनाने के लिए सरकार एक विशेषज्ञ समूह बनाएगी. उन्होंने कहा कि भारत शुरू में सी टाइप सहित दो तरह के चार्जर में स्थानांतरण के बारे में सोच सकता है.

उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा कि सामान्य चार्जर्स में जाना एक जटिल समस्या है. सभी स्टेक होल्डरों के साथ विचार के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. स्टेक होल्डर्स ने ई-कचरे की चिंताओं पर सहमति जताते हुए सामान्य चार्जर्स को स्थानांतरित करने पर अधिक चर्चा करने की बात कही हैं.ऐसा संभव हुआ तो मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट स्पीकर, वायरलेस ईयरबड और स्मार्व वॉच समेत अन्य डिवाइस में एक स्टैंडर्ड चार्जर को इस्तेमाल किया जा सकता है.

एक्सप्लोर लाइफस्टाइल के संस्थापक और सीईओ पंकज बलवानी ने कहा कि बैठक में कोई ठोस नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया था, जो सभी के लिए सामान्य चार्जर और चार्जिंग पोर्ट के लिए रास्ते तलाशने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी. देश में मोबाइल फोन और अन्य पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक ही चार्जर के मुद्दे की व्यवहार्यता की और जांच करने के लिए विशेषज्ञ समूहों का निर्णय़ सराहनीय है. यूरोपीय संघ की पहल से प्रेरित होकर, भारत में कॉमन चार्जर का विकल्प तलाशने से ग्राहकों का फायदा और ई-कचरे में कटौती होगी.

Featured Video Of The Day
UP By Election Result: 9 में 7 सीट जीत BJP ने बजाया जीत का डंका, PM Modi को लेकर क्या बोले CM Yogi?