मार्च की शुरुआत महंगाई के नए बोझ के साथ, 105 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर

नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2,012 रुपये हो गई है. कोलकाता में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है. मुंबई में नई कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
5 किलो वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ा दी गई है.
मुंबई:

आम आदमी को महंगाई का फिर झटका लगा है. मार्च की शुरुआत महंगाई से जुड़ी दो खबरों के साथ हुई है. रेस्टोरेंट में खाना या ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा हो सकता है. इसकी वजह यह है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 105 रुपये का इजाफा कर दिया है. इससे ठीक एक दिन पहले अमूल ने दूध के रेट 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे.

खाद्य तेलों की महंगाई कम करनी है तो सरसों की खेती को बढ़ावा दे सरकार, उद्योग संगठन ने रखी मांग

दरअसल, मंगलवार को 1 मार्च से सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 105 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. इतना ही नहीं 5 किलो वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ा दी गई है. इससे छात्रों और मजदूरों के लिए खाना बनाना महंगा हो जाएगा. गनीमत बस इतनी है कि घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2,012 रुपये हो गई है. कोलकाता में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है. मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है. 

Advertisement

झटका : खुदरा महंगाई 6.01 फीसदी रही, 6 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची

देखा जाए तो पिछले महीने की कटौती के बाद इस महीने की बढ़ोतरी ने हिसाब-किताब बराबर कर दिया है. 1 फरवरी, 2022 को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की थी. जानकारों का कहना है कि यूक्रेन-रूस में छिड़ी जंग के बीच कच्चे तेल की कीमतें 102 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई हैं. ऐसे में कंपनियों के पास दाम बढ़ाने का अलावा कोई और विकल्प नहीं रह गया था. नई दरें एक मार्च से प्रभावी हैं. 

Advertisement

यूपी चुनाव के मद्देनजर मतदाता बेरोजगारी और महंगाई को लेकर क्या सोचते हैं? बता रहे हैं एक्सपर्ट्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan पर Air Strike के Update के लिए PM Modi से मिले Ajit Doval |Operation Sindoor | India Attack
Topics mentioned in this article