कानपुर में बीबीए छात्रा वैष्णवी साहू पर आवारा कुत्तों ने हमला करके चेहरा नोच लिया था. 17 टांके लगाने पड़े थे. इसके बाद जाजमऊ की पॉश सोसाइटी के लोगों ने कथित तौर पर कुत्तों को मारने का ठेका दे दिया. स्वीपरों ने कुत्तों को पीट-पीटकर मारा और फिर बोरियों में भरकर गंगा किनारे और जंगलों में फेंक दिया.