वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुआ कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार, कही ये बात

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे बीच आए और हमें उन्हें आमने-सामने देखने का मौका मिला.” उन्होंने अपनी बहन सोफिया कुरैशी की बहादुरी की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार सोमवार को पीएम मोदी के गुजरात के वडोदरा में आयोजित रोड शो में शामिल हुआ और साथ ही उनके ऊपर फूल भी बरसाए. बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी वडोदरा की सबसे प्रतिष्ठित बेटियों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में राष्ट्र को संबोधित किया था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत गुजरात पहुंचे हैं, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस खास मौके पर सोफिया कुरैशी के परिवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आमने-सामने देखना हमारे लिए गर्व का पल है.

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे बीच आए और हमें उन्हें आमने-सामने देखने का मौका मिला.” उन्होंने अपनी बहन सोफिया कुरैशी की बहादुरी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि निसंदेह इससे बड़ी गर्व की बात और क्या हो सकती है कि औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ने लिया. हमारी बहनों ने दुश्मन देश को बता दिया कि वे किसी मर्द से कम नहीं हैं.

साथ ही, कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शाइना सुनसारा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "मैं खुद एक महिला हूं और इस बात को बखूबी समझ सकती हूं कि उन्होंने आज की तारीख में महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया है. आज महिलाएं अगर हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं, तो निश्चित तौर पर इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाना चाहिए. अब सोफिया कुरैशी न सिर्फ मेरी बहन है, बल्कि अब वह पूरे देश की बहन है."

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक करीब एक किलोमीटर लंबा था. इस रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान यात्रा' नाम दिया गया. इसी दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचा.

कर्नल सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं. सोफिया के पिता और दादा भी सेना में थे. सोफिया कुरैशी ने मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के एक सेना अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से शादी की. सोफिया कुरैशी 1997 में भारतीय सेना में शामिल हुई थीं.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: Maulana Tauqeer Raza के करीबियों पर फिर होगा Bulldozer Action? | Syed Suhail