कर्नल कोठियाल AAP में हुए शामिल, पार्टी ने कहा- मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण से बदलेंगे राज्य की तस्वीर

इस दौरान वर्चुअली दिल्ली से आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी जुड़े जिन्होंने कर्नल को सच्चा सिपाही बताते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कही. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन जैसी बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सदस्यता ग्रहण के दौरान वर्चुअली तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जुड़े.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड रत्न रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) ने आज सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो गए. देहरादून में कोविड-19 को देखते हुए उन्होंने बेहद सरल समारोह में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थित में आप की सदस्यता ली. इस दौरान वर्चुअली दिल्ली से आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी जुड़े जिन्होंने कर्नल को सच्चा सिपाही बताते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कही. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन जैसी बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं, जिन्हें पिछले 20 सालों से बीजेपी और कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार से बदलना नहीं चाहती है. 

 भले कुछ कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित हो जाएं..'' : विरोध प्रदर्शन के दौरान मास्‍क न पहनने पर AAP का 'अजीब' तर्क

उन्होंने कहा कि अब कर्नल के आने से आप इनके भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी और उत्तराखंड में बदलाव की नई तस्वीर तैयार करेगी. 20 साल पहले बनाए इस राज्य के लिए कई लोगों ने संघर्ष किया, अपना भविष्य दांव पर लगाया, सिर्फ इस सपने को लेकर की अपना राज्य होगा, अच्छा अस्पताल होगा, अच्छी सड़कें, बिजली, रोजगार मिलेगा, यहां पहाड़ों में खुशहाली आएगी लेकिन आज कोई भी खुशहाल नहीं. पिछले 20 सालों से उत्तराखंड को कुछ नहीं मिला ,स्कूल बंद हो रहे ,पलायन ने गांव वीरान कर दिया. इसका जिम्मेदार कौन है?, सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस,  जिन्होंने 20 साल उत्तराखंड में आपसी सहमति से राज किया.

Advertisement

दोनों के राज में कई बार नेताओं के भ्रष्टाचार के मामले आए, लेकिन आज तक किसी भी दल ने एक दूसरे की जांच नहीं की. ये दोनों दल केवल मलाई खाना जानते हैं और जनता को लूटना जानते हैं. बीजेपी पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चार साल बाद इन्होंने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया, कहा इन्होंने कोई काम नहीं किया. नया सीएम आया, उसने पुराने के फैसले बदल दिए. ये बीजेपी वाले, उत्तराखंड के साथ मजाक कर रहे हैं क्या? 

Advertisement

दिल्ली दंगा: जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को AAP सरकार ने दी नौकरी, BJP पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी अब बर्बाद नहीं होगी. उन्होंने उत्तराखंड की जनता से कहा, आप अपने रिश्तेदारों से पूछो जो दिल्ली में रहते हैं वहां कैसी सुविधाएं मिलती है. आपको पता चल जाएगा, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है . उन्होंने कहा कि हम मिलकर, देवभूमि के विकास का नया मॉडल बनाएंगे, मैं इस देवभूमि की मिट्टी को दुनिया के माथे का तिलक बनाना चाहता हूं क्योंकि यहां सारे संसाधन मौजूद हैं सिर्फ काम करने की नियत चाहिए. इसके लिए हमने पूरी तैयारी भी कर दी. इस दौरान उन्होंने ,कर्नल अजय कोठियाल के साथ मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण मिशन की घोषणा भी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में रविवार बाजार के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट, 12 लोग घायल | BREAKING