कोल्‍डप्‍ले का एक किस कैम मोमेंट और अर्श से फर्श पर आ गए एंडी बायरन, जानें कैसा रहा है करियर और कितनी है नेट वर्थ

एंडी बायरन का करियर ग्राफ देखा जाए तो एस्ट्रोनॉमर का नेतृत्व करने से पहले, बायरन ने लेसवर्क (Lacework), साइबररीजन (Cybereason) और फ्यूज (Fuze) जैसी कंपनियों में ऊंचे पदों पर काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में कंपनी की एचआर हेड के साथ गलबहियां करते एंडी बायरन की वीडियो वायरल हो गई थी.
  • एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने ऑफिस पॉलिसी उल्लंघन के कारण बायरन को छुट्टी पर भेजा और बाद में इस्तीफा सामने आया.
  • एंडी बायरन की कंपनी एस्ट्रोनॉमर की वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर से अधिक है, जो 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

बोस्‍टन में हुए कोल्‍डप्‍ले के कॉन्‍सर्ट में एक 'किस कैम' मोमेंट ने अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ रहे एंडी बायरन का काफी कुछ छीन लिया. अपनी ही कंपनी की एचआर हेड  क्रिस्टिन कैबोट के साथ गलबहियां करते दिखे बायरन के पास आज की तारीख में न नौकरी रही और ना ही शायद पत्‍नी! कैबोट संग अफेयर की बात सामने आने के कुछ ही घंटों बाद पत्‍नी ने अपनी पहचान बदल ली. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्रोफाइल से सरनेम यानी बायरन का नाम हटा लिया था. 

अर्श से फर्श पर आ गए बायरन 

बायरन और कैबोट की वीडियो वायरल होने के बाद एआई कंपनी एस्‍ट्रोनॉमर ने ऑफिस इथिक्‍स और पॉलिसी का हवाला देते हुए की जांच शुरू की. कंपनी ने पहले तो सीईओ बायरन को छुट्टी पर भेज दिया, फिर को-फाउंडर को कार्यकारी सीईओ बना दिया और फिर खबर आई कि बायरन को आखिरकार इस्‍तीफा देना पड़ा, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया. यानी एक वीडियो वायरल और बायरन अर्श से फर्श पर आ गए. जो दो दिन पहले तक कंपनी के सीईओ थे, वो अब कंपनी में कुछ भी नहीं. 

यूनिकॉर्न कंपनी में काम करते थे बायरन 

फिलहाल बायरन के हाथ में नौकरी तक नहीं, लेकिन सवाल है कि क्‍या बायरन कोई आर्थिक संकट झेल रहे होंगे. बिल्‍कुल नहीं! बायरन के पास काफी दौलत है. क्‍या आप जानते हैं, उनकी नेटवर्थ कितनी होगी? 

Advertisement

एंडी बायरन डेटा-सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के प्रमुख रहे हैं, जिसकी वैल्‍युएशन 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 10,800 करोड़ रुपये) से अधिक है. कंपनी 2022 में एक यूनिकॉर्न बनी. 

Advertisement

कंपनी डेटा टीमों को AI और सॉफ्टवेयर को सुचारू रूप से चलाने में मदद करती है. कंपनी की वैल्‍युएशन तो ज्ञात है, लेकिन बायरन की व्यक्तिगत कुल संपत्ति सार्वजनिक रूप से ज्ञात नहीं है. 

Advertisement

आखिर कितनी है बायरन की नेटवर्थ?

बायरन जैसे टेक सीईओ आमतौर पर मोटी सैलरी पाते हैं. साथ ही बोनस और कंपनी के स्टॉक के माध्यम से पैसा कमाते हैं. एस्ट्रोनॉमर ने बैन कैपिटल जैसे बड़े निवेशकों से 93 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, लेकिन फर्म में बायरन की सटीक हिस्सेदारी निजी बनी हुई है.

Advertisement

उनकी संपत्ति संभवतः मिलियन्‍स में है, जो करोड़ों डॉलर की टेक फर्म्‍स के लिए  के नेताओं के लिए आम बात है, लेकिन कोई आधिकारिक रिकॉर्ड इसकी पुष्टि नहीं करता है.

मई 2025 में सीरीज डी फंडिंग राउंड के बाद एस्ट्रोनॉमर की वैल्‍युएशन $1.2 बिलियन और $1.3 बिलियन के बीच थी. ईटी ने अनुमान लगाया है कि सीईओ रहते हुए बायरन कंपनी के 1% से 5% के बीच के मालिक हो सकते हैं. इससे बायरन की अनुमानित इक्विटी की वैल्‍यू 12 मिलियन डॉलर से 65 मिलियन डॉलर के बीच हो सकती है. 

वहीं उनके पिछले कार्यकारी पदों से संभावित वेतन, बोनस और स्टॉक विकल्पों को जोड़ने पर, उनकी कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर से 70 मिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. 

कहां-कहां काम कर चुके हैं बायरन?

एंडी बायरन का करियर ग्राफ देखा जाए तो एस्ट्रोनॉमर का नेतृत्व करने से पहले, बायरन ने लेसवर्क (Lacework), साइबररीजन (Cybereason) और फ्यूज (Fuze) जैसी कंपनियों में ऊंचे पदों पर काम किया है. वैसी भूमिकाएं आमतौर पर आकर्षक वेतन पैकेज और स्टॉक विकल्प के साथ आती हैं जो समय के साथ बढ़ती है. जुलाई 2023 से बायरन एस्ट्रोनॉमर के सीईओ के रूप में काम कर रहे थे. 

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session के हंगामेदार होने के आसार, सरकार को घेरने का Opposition का Plan तैयार