राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह मौसम बेहद सर्द रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा. दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 389 रहा, जो ‘बेहद खराब' श्रेणी में आता है.
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
दिल्ली में व्हाट्सएप हैक कर पैसे ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाने और न्यूनतम तापमान के 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.