गिरेगा तापमान, जमकर होगी बारिश और छाएगा कोहरा, अगले 5 दिनों में मौसम की मार करेगी परेशान

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने और कुछ जगहों पर घने कोहरे का अनुमान जताया है तो दक्षिण भारत में कई स्‍थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्‍ली :

देश के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों को अगले कुछ दिनों तक सर्दी, बारिश और कोहरे के कहर से जूझना होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने जहां उत्तर भारत के राज्‍यों में न्‍यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है, वहीं पर कई राज्‍यों में सुबह के वक्‍त घना कोहरा (Dense Fog) छा सकता है. हालांकि दक्षिण भारत के मौसम को लेकर आईएमडी का अनुमान बिलकुल उलट है. दक्षिण भारत के कुछ राज्‍यों में अगले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही पूर्वोत्तर के राज्‍यों में भी बारिश की संभावना है. 

तमिलनाडु में 5 दिनों तक बारिश का अनुमान 

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के तटीय और डेल्टा जिलों में अवदाब के कारण अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है. यह अवदाब श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से रामनाथपुरम, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. 

Advertisement

कुड्डालो, मयिलादुथुराई जिलों और कराईकल क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और समीपवर्ती पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर बना अवदाब पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और नागपट्टिनम और पुडुचेरी के पास बना हुआ है. 

Advertisement

पूर्वोत्तर में भी बारिश का अनुमान 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि 26 से 29 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और पुडुचेरी और 26-27 नवंबर को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. 

Advertisement

साथ ही 26-27 नवंबर को तटीय तमिलनाडु और पुदुचेरी में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भी संभावना है. इसके साथ ही 28 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और 29 और 30 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 

Advertisement

विभाग का अनुमान है कि 26-28 नवंबर के दौरान केरल और माहे में तो 26-29 नवंबर के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. साथ ही 28 और 29 नवंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 28 नवंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 

सुबह के वक्‍त आ सकता है घना कोहरा 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि देश के कुछ राज्‍यों में घना कोहरा छा सकता है. विभाग का अनुमान है कि 26 से 30 नवंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है.  वहीं 28-30 नवंबर को पंजाब-हरियाणा तो 28 नवंबर से एक दिसंबर के मध्‍य उत्तर प्रदेश में सुबह के वक्‍त घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.  

न्‍यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान 

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट होने की संभावना है. साथ ही अगले 4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है तो अगले पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final में New Zealand को बड़ा झटका, Tom Latham को Ravindra Jadeja ने किया Out
Topics mentioned in this article