कोयंबटूर : शौचालय में Spy Camera लगाने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

आरोपी डॉक्टर का नाम वेंकटेश है, जो 33 वर्षीय है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने छिपा हुआ कैमरा और उसका मेमोरी कार्ड बरामद कर लिया है तथा डॉ. वेंकटेश को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर महिला डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शौचालय के अंदर पेन कैमरा (Spey Camera) रखा है. सूत्रों ने बताया कि महिला डॉक्टरों में से एक को यह स्पाई कैमरा शौचालय में मिला. उसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

आरोपी डॉक्टर का नाम वेंकटेश है, जो 33 वर्षीय है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने छिपा हुआ कैमरा और उसका मेमोरी कार्ड बरामद कर लिया है तथा डॉ. वेंकटेश को गिरफ्तार कर लिया है.

सूत्रों ने बताया कि डॉ. वेंकटेश 33 वर्ष के हैं और कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं. उन पर आईटी अधिनियम और भारत न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, अविनाशी रोड पर होप कॉलेज के पास सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक स्नातकोत्तर मेडिकल छात्र को शनिवार को पोलाची के सरकारी अस्पताल के प्रशासनिक ब्लॉक के शौचालय में पेन कैमरा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया, यहां आरोपी पिछले 15 दिनों से प्रशिक्षण ले रहा था.

Featured Video Of The Day
Dularchand Mokama Murder Case के आरोपी Anant Singh के लिए चुनाव प्रचार क्यों कर रहे Lalan Singh?