कोयंबटूर कार विस्‍फोट : NIA ने शुरू की मामले की जांच, एकत्र किए सबूत 

पुलिस के मुताबिक, एनआईए की टीम ने कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पुजारी से घटना के बारे में पूछताछ की. टीम ने घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित जमीशा मुबीन के घर का दौरा करने की योजना बनाई है, जिसकी इस घटना में मौत हो गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तमिलनाडु के सीएम ने विस्फोट मामले की एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की थी. 
कोयंबटूर:

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में हुए सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच रविवार को आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी. 23 अक्टूबर को शहर के एक मंदिर के सामने हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि एनआईए के एसपी श्रीजीत के नेतृत्व में एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर जाकर मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और सबूत एकत्र किए. 

पुलिस के मुताबिक, एनआईए की टीम ने कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पुजारी से घटना के बारे में पूछताछ की. टीम ने घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित जमीशा मुबीन के घर का दौरा करने की योजना बनाई है, जिसकी इस घटना में मौत हो गई थी. 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने विस्फोट मामले की एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की थी. 

दिवाली के एक दिन पहले 23 अक्टूबर को जमीशा मुबीन (29) के घर से पोटेशियम नाइट्रेट सहित 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया था. मुबीन की कार में विस्फोट के बाद मौत हो गई थी. इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :

* कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में बीजेपी का आरोप, कहा- तमिलनाडु के CM को विस्फोट के बारे में गलत सूचना दी गई
* VIDEO: तमिलनाडु के छात्रों की आंध्र के टोल कर्मचारियों से झड़प, जाम किया ट्रैफिक
* तमिलनाडु के मछुआरे पर भारतीय नौसेना की गोलीबारी के बाद, एमके स्टालिन ने पीएम को लिखा पत्र

तमिलनाडु : कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस में 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?