दिल्ली में लगातार 12वें दिन नहीं लगेगी 18-44 उम्र वालों को को-वैक्सीन, कोविशील्ड का भी स्टॉक खत्म

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए  1 दिन से कम की को-वैक्सीन और 7 दिन की कोविशील्ड बची है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. लेकिन इसी बीच वैक्सीन की कमी की वजह से 18 से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन बंद रहा है. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि जिस तरह 18+ के को-वैक्सीन वाले सेंटर्स बंद हैं, उसी तरह कोविशील्ड वाले सेंटर्स भी कल से बंद हो जाएंगे, 2-4 सेंटर्स में अगर थोड़ी स्टॉक हो तो वो चलेगी वरना, सभी सेंटर्स बंद रहेंगे. दिल्ली में वैक्सीन स्टॉकी की बात करें तो 18-44 उम्र वालों के लिए 10,590 वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध है, जबकि को-वैक्सीन की 1,530 स्टॉक उपलब्ध है. बता दें कि अब कुल 1,50,000 डोज मिली है, जिसमें 1,48,470 डोज इस्तेमाल हुई.  वहीं कोविशील्ड की 9,060 स्टॉक उपलब्ध है. इसकी अब तक 6,67,690 डोज मिली और 6,58,630 डोज इस्तेमाल हुई.

भारत में कोरोना से मौतों की तादाद 3 लाख के पार, अमेरिका और ब्राजील के बाद ऐसा तीसरा देश

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए  1 दिन से कम की को-वैक्सीन और 7 दिन की कोविशील्ड बची है. जबकि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 2,15,180  वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध है.  आंकड़ों के मुताबिक को-वैक्सीन की  25,120 स्टॉक उपलब्ध है. (अब तक मिली 14,41,800 डोज, इस्तेमाल हुई 14,16,680 डोज). वहीं कोविशील्ड की 1,90,060 स्टॉक उपलब्ध है (अब तक मिली 31,52,450 डोज, इस्तेमाल हुई 29,62,390). 

बता दें कि कल यानी 22 मई तक 64,214 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 50,85,703 हुआ. अभी 508 सेंटर्स की 670 साइट्स पर 45+ को वैक्सीन लगाई जा रही है, 18+ के लिए 31 सेंटर्स की 88 साइट्स पर व्यवस्था है.

Advertisement

मुंबई के डब्बावाला पर पड़ी कोरोना और लॉकडाउन की मार, छोटे-मोटे काम कर घर चलाने को मजबूर

आतिशी ने कहा कि  केंद्र सरकार से अनुरोध है कि 18+ के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराएं. साथ ही 45+ के लिए को-वैक्सीन भी दें. कल के बाद 45+ के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाएगा. यह भी चिंता की बात है, क्योंकि बहुत लोग है, जिन्होंने केवल पहली डोज ली है, ऐसे लोगों के लिए दूसरी डोज जरूरी है. कोरोना की इस लहर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है, ऐसे में वैक्सीनेशन जारी रहना जरूरी है.

Advertisement

भारत में बेकाबू कोरोना: 24 घंटे में 2,40,842 नए मामले, 3,741 मौतें

Featured Video Of The Day
Bijnor में बड़ा सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article