पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, काशी विश्वनाथ के किए दर्शन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह करीब 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम योगी ने देर शाम काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • PM के वाराणसी दौरे से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए.
  • मुख्यमंत्री योगी सावन महीने में बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में तीसरी बार दर्शन के लिए पहुंचे.
  • प्रधानमंत्री शनिवार सुबह वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद वे पहली बार अपने वोटरों के बीच होंगे. इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी की है. करोड़ों रुपयों के परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही पीएम मोदी काशी में एक जनसभा भी करेंगे. वाराणसी रवाना होने से पहले उन्होंने देश के नाम एक संदेश भी जारी किया है. सोशल मीडिया में पीएम ने लिखा है काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है. सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे में कोई कमी न रहे इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जुटे हुए हैं. वे शुक्रवार को ही काशी पहुंच गए. सीएम योगी ने देर शाम काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. यह उनकी सावन मास में बाबा विश्वनाथ के दरबार में तीसरी बार हाजिरी रही. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की. सीएम योगी शनिवार को प्रधानमंत्री की वाराणसी एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे. इसके पहले वह उनके कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह करीब 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Double Murder Case: पटना में भाई-बहन की हत्या की पूरी कहानी, प्रेम-प्रसंग में प्रेमी बना हैवान