मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने चीन से जुड़ी टिप्पणी के लिए राहुल की खिंचाई की, कमलनाथ का पलटवार

चौहान ने ट्वीट में कहा, ‘‘ जब राजीव गांधी जी PM थे, तब हमें दुनिया के छोटे-छोटे देश डराते थे. आज PM नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. राहुल गांधी जी अनर्गल बातें न करें, अब भारत की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है.’’

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को सलाह दी कि हमारी सेना का अपमान न करें. (फाइल)
भोपाल:

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी की निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार सो रही है, जबकि चीन देश पर हमला करने की योजना बना रहा है. चौहान ने कहा कि जब राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे (1984 से 1989 के बीच) तब छोटे देश भारत को डराते थे. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए शिवराज चौहान से माफी मांगने की मांग की. शिवराज के बयान के बाद कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की बीच जुबानी जंग छिड़ गई. 

चौहान ने ट्वीट में कहा, ‘‘ जब राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे, तब हमें दुनिया के छोटे-छोटे देश डराते थे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. राहुल गांधी जी अनर्गल बातें न करें, अब भारत की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है.''

इससे पहले कटनी में संवाददाताओं से बात करते हुए चौहान ने कहा कि भारत के सैनिकों ने चीनी सेना को करारा जवाब दिया है. उन्होंने गांधी को सलाह दी कि हमारी सेना का अपमान न करें. 

उन्होंने कहा कि गांधी को इस तरह से बोलने से पहले 1962 को याद करना चाहिए. 

इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘ शिवराज सिंह चौहान जी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के संबंध में जिस अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है, वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. भारत माता की आन-बान और शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राजीव गांधी हमेशा इस देश के आदर्श रहेंगे.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होगा मुख्यमंत्री थोड़ा-बहुत इतिहास पढ़ लें. राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल में हमारी सेना ने कितने पराक्रम दिखाए यह जगजाहिर है. राजनीतिक विद्वेष के लिए मुख्यमंत्री ना सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं, बल्कि भारतीय सेना का भी अपमान कर रहे हैं. चौहान को भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए.''

Advertisement

शुक्रवार को अपनी भारत जोड़ो यात्रा से इतर प्रेस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा था, जबकि भारत सरकार सो रही थी और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही थी. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir Joins AAP: Liquor Scam में Kejriwal Jail गए, फिर भी ओझा सर के मन को क्यों भाए?
Topics mentioned in this article