CM शिवराज चौहान ने समारोह में मंच से की दो अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए लापरवाही के लिए दो अधिकारियों को निलंबित करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
(फाइल फोटो)
शिवपुरी (मध्य प्रदेश):

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए लापरवाही के लिए दो अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की.

उन्होंने यह भी घोषणा की कि 15 अगस्त, 2023 तक एक लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा और शिवपुरी के लिए नगर निगम गठन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरु होगी. मालूम हो मध्य प्रदेश में अगले नवंबर-दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होने हैं.

चौहान ने जिले में 135 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को गले लगाऊंगा और अपने कंधों पर ले जाऊंगा लेकिन गलत काम करने वालों को बर्दाश्त नहीं करुंगा.''

उन्होंने कथित लापरवाही के लिए शिवपुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) और पिछोर कस्बे के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निलंबित करने की घोषणा की.

उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण की समुचित निगरानी की बात कहते हुए निर्देश दिए कि जिन पात्र हितग्राहियों के नाम नहीं हैं उन्हें शीघ्र सम्मिलित किया जाये.

उन्होंने कहा कि अगले साल 15 अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवपुरी (जिसमें वर्तमान में नगर परिषद है) के लिए नगर निगम की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 8.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह सहित अधिकारियों को अमृत सरोवर योजना में अच्छा कार्य करने और खेल विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खेल अधिकारी के. के. खरे को सम्मानित किया.

इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी भगवान शिव की पवित्र नगरी है और मुख्यमंत्री इसे विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान को विकसित करने का उनके पूर्वजों का सपना अब पूरा हो रहा है, क्योंकि जल्द ही तीन बाघ पार्क में आने वाले हैं.

समारोह को खेल, युवा कल्याण एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- "युद्ध की तैयारी कर रहा चीन, हमारी सरकार मान नहीं रही": तवांग सेक्टर में हुए झड़प पर बोले राहुल गांधी

-- शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में वरीयता देगी उत्तराखंड सरकार: पुष्कर सिंह धामी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul-Priyanka-Siddaramaiah की Photo....Karnataka से Wayanad में बंटने आईं Food Kit जब्त!
Topics mentioned in this article