गोपाल खेमका हत्याकांड पर सीएम नीतीश का आया बड़ा बयान
पटना में जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की सरेआम की गई हत्या को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे बख्सा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नीतीश कुमार ने हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से एक्शन लेने का निर्देश दिया है.
अपराधियों के खिलाफ होगा बुलडोजर एक्शन
इस हत्याकांड को लेकर बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जिन भी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ बुलडोजर एक्शन होगा. साथ ही उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जो लॉ एंड ऑर्डर के लिए जिम्मेदार थे. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में किसी भी जंगलराज वाले को बख्सा नहीं जाएगा.
आपको बता दें कि पटना में गांधी नगर थाने से कुछ दूरी पर जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सरेआम हुए इस हत्याकांड को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस हत्याकांड को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
ये जंगलराज नहीं है क्या?
इस हत्याकांड को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते हैं.
अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा
इस हत्याकांड को लेकर बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या में शामिल आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाकर रहेगी. जो भी इस हत्याकांड में शामिल हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. ये सीएम नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार है. यहां पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. ये राजद का जंगलराज वाला काल नहीं है.
सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. गोपाल खेमका की हत्या से कुछ वर्ष पहले उनके बेटे की भी हत्या की गई थी. ऐसे में सरकार को ये बताना होगा कि आखिर उन्होंने गोपाल खेमका को सुरक्षा क्यों नहीं मुहैया कराया था. गोपाल खेमका की हत्या दर्शाता है कि बिहार में गुंडा राज का महातांडव हो रहा है. कारोबारी बिहार छोड़कर जा रहे हैं.