CM नीतीश ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को दी बड़ी गुड न्यूज, जहां पोस्टेड हैं, वहीं करते रहेंगे काम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नियोजित शिक्षक अपने ट्रांसफर को लेकर परेशान हैं, उनके लिए हम लोगों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
पटना:

CM नीतीश कुमार ने बिहार के नियोजित शिक्षकों को बड़ी गुड न्यूज दी है. सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षक जहां पोस्टेड हैं, वहीं काम करते रहेंगे. बिहार सीएम का ये ऐलान शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नियोजित शिक्षक अपने ट्रांसफर को लेकर परेशान हैं, उनके लिए हम लोगों ने निर्णय लिया हैं. जिसके तहत नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं पर उनको काम मिलेगा.

बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत

बिहार में शिक्षक अपने ट्रांसफर को लेकर किस कदर परेशान रहते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने जो ऐलान किया है. उससे राज्य के उन नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है. इसका मतलब ये हुआ कि अब शिक्षकों की ट्रांसफर से जुड़ी दिक्कतें कम हो जाएगी. ज्यादातर शिक्षक चाहते हैं कि उन्हें अपने होम टाउन या घर के नजदीक ही कहीं पर पोस्टिंग मिल जाए, ताकि उनका स्कूल आना-जाना आसान हो सकें.

मैथिली को ‘शास्त्रीय भाषा' का दर्जा दिलाने की पहल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार ने कुछ दिन पहले ही मैथिली को ‘‘शास्त्रीय भाषा'' का दर्जा देने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा 18 नवंबर को लिखे गए पत्र को बिहार के मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा किया.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Dularchand Yadav की हत्या के पीछे कौन? | Shubhankar Mishra | Bihar Election 202