CM सोरेन ने 5 पूर्व मंत्रियों की संपत्ति की जांच के दिए आदेश, BJP ने कहा, "खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे"

याचिकाकर्ता ने रघुवर दास सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रणधीर सिंह और लुईस मरांडी के पास आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगाया था. अब राज्य सरकार ने इन्हीं पांचों पूर्व मंत्रियों की संपत्ति की जांच करने के आदेश एसीबी को दिए हैं, जिससे राज्य में राजनीतिक हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
रांची :

खनन घोटाले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने अपने और अपनी सरकार के कथित भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने और विपक्षी दल भाजपा (BJP) पर दबाव बढ़ाते हुए भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) को पिछली रघुवर दास सरकार के पांच काबीना मंत्रियों के खिलाफ एक साथ आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) की जांच का निर्देश दिया है. वहीं भाजपा ने इसे ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' कहा है.

झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार देर शाम जारी एक विज्ञप्ति में बताया, ‘झारखंड उच्च न्यायालय में पिछली सरकार के मंत्रियों को लेकर आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज जनहित याचिका के संदर्भ में राज्य सरकार ने एसीबी जांच का आदेश दिया है.''

साल 2020 में पंकज कुमार यादव नाम के व्यक्ति ने झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों की संपत्ति की जांच की मांग की थी. हेमंत सरकार ने कहा कि उसी जनहित याचिका को ही आधार बनाकर पूर्व सरकार के पांच मंत्रियों की संपत्ति की जांच का आदेश मुख्यमंत्री ने एसीबी को दिया है.

"80 डिसमिल जमीन के लिए मुख्यमंत्री घोटाला करेगा?"- खनन घोटाले में आरोपों पर हेमंत सोरेन ने किया पलटवार

उस याचिका में याचिकाकर्ता ने रघुवर दास सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रणधीर सिंह और लुईस मरांडी के पास आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगाया था. अब राज्य सरकार ने इन्हीं पांचों पूर्व मंत्रियों की संपत्ति की जांच करने के आदेश एसीबी को दिए हैं, जिससे राज्य में राजनीतिक हड़कंप मच गया है.

गौरतलब है कि रघुवर दास की सरकार में मंत्री रहे सरयू राय लगातार पूर्ववर्ती सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं और उन्होंने कई मौकों पर राज्य सरकार से उन मामलों की जांच की मांग भी की थी. समझा जाता है कि उपर्युक्त जनहित याचिका भी सरयू राय के सहयोग से ही दायर की गयी थी.

"ED असमंजस में है, सोरेन सरकार की मंजिल तलाशने में रास्ता रघुवर सरकार के हवा महल तक पहुंच जाता है"

Advertisement

हेमंत सोरेन के इस कदम की तीखी आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर दास ने आरोप लगाया कि खुद खान आवंटन घोटाले और अपनी सरकार के तमाम भ्रष्टाचार के मामलों में फंसने के बाद हेमंत सोरेन ने यह कदम वैसे ही उठाया है जैसे ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे.''

पूर्व मुख्मयंत्री ने कहा, ‘‘जिसके इशारे पर वर्ष 2020 में रिट याचिका दायर की गयी थी, उस ‘सुपारी नेता' की अपनी संपत्ति 2005 के तीस लाख रुपये से बढ़कर 2019 में साढ़े चार करोड़ रुपये हो गयी. ऐसे में पहले मुख्यमंत्री उस सुपारी नेता और अपनी तथा अपने मंत्रियों एवं विधायकों की संपत्ति की जांच करवा लें, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा कि वास्तव में भ्रष्ट कौन है?''

Advertisement

CM हेमंत सोरेन को खनन पट्टा आवंटन में पूजा सिंघल की थी भूमिका: ईडी ने हाईकोर्ट को बताया

दास ने कहा, ‘‘जब मुख्यमंत्री की अपनी कुर्सी खान आवंटन घोटाले में जाने की स्थिति में है और उनकी ढाई वर्ष पुरानी सरकार पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लग रहे हैं, तो उससे ध्यान हटाने की कोशिश में राजनीतिक विद्वेष की भावना से उन्होंने उनके मंत्रिमंडल के पांच (पूर्व) मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो से जांच का आदेश दिया है जो और कुछ नहीं बल्कि ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' की स्थिति है.''

पूर्व सीएम ने पूछा कि खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अपनी संपत्ति साल 2014 में तीन करोड़ रुपये की थी और 2019 में बढ़कर यह आठ करोड़ हो गयी तो उनकी संपत्ति में आखिर यह ढाई सौ से तीन सौ प्रतिशत की वृद्धि कहां से हुई, इसकी जांच मुख्यमंत्री जी कब करवायेंगे?

Advertisement

हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, पर अयोग्यता से जुड़े केस में आश्वस्त हैं झारखंड के सीएम

इस बीच पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अपने और अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों के चलते तिलमिला गये हैं और राजनीतिक विद्वेष से काम कर रहे हैं. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री में यदि नैतिकता है तो वह पूर्व सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल से लेकर अपनी सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल तक की पूरी एसीबी जांच करवा लें और अपने मंत्रियों एवं विधायकों की भी संपत्ति की जांच करवा लें तो सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
The Great Khali ने बताई WWE की सच्चाई, जानकर रह जाएंगे हैरान | Dalip Singh | Rock | Dwayne Johnson