कैबिनेट में नहीं होगा ज्यादा बदलाव, महायुति सरकार में मिलकर लेंगे फैसला : CM फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. फडणवीस ने कहा, "पिछले 2.5 वर्षों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है. यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. महाराष्ट्र की महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी CM बनाए गए हैं. गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण के बाद फडणवीस ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो अलॉटमेंट पर अपनी राय दी. फडणवीस ने कहा, ''मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. महायुति सरकार(BJP+शिंदे गुट+अजित पवार) में किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, ये तीनों मिलकर तय करेंगे. मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा आखिरी फेज में है. पिछली सरकार में मंत्रियों के काम का आकलन किया जा रहा है. आगे उसी आधार पर निर्णय लिया जाएगा."

भूमिकाएं बदली हैं, दिशा और गति वही : CM फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. फडणवीस ने कहा, "पिछले 2.5 वर्षों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है. यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे. हम अब नहीं रुकेंगे, दिशा और गति वही है. केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं... हम महाराष्ट्र की भलाई के लिए निर्णय लेंगे. हम उन कार्यों को पूरा करना चाहते हैं जिनका उल्लेख हमने अपने घोषणापत्र में किया है..."

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में फडणवीस ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में लोगों का जनादेश उनकी उम्मीदों और प्यार को दर्शाता है तथा वह उनकी उम्मीदों का दबाव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सामाजिक, बुनियादी ढांचे, औद्योगिक क्षेत्रों में समान गति से आगे बढ़ेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात दिसंबर से शुरू होने वाले सदन के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान नौ दिसंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फडणवीस ने कहा कि नयी मंत्रिपरिषद का विस्तार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले किया जाएगा, जो इस महीने के अंत में नागपुर में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को शपथ ली. मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal: Jama Masjid Survey मामले में निचली अदालत की सुनवाई पर High Court की रोक | Breaking News
Topics mentioned in this article