‘आप द्रविड़ हैं या आर्य?’ : CM बोम्मई ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के 'RSS' वाले बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस नेता ने कहा था, " ये आरएसएस वाले क्या वे मूल भारतीय हैं? हम चुप हैं क्योंकि हम कुछ मुद्दे नहीं उठाना चाहते थे. क्या आर्य इस देश के हैं? क्या (आरएसएस) द्रविड़ हैं? हमें जड़ों तक जाना चाहिए,"

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)
बेंगलुरु (कर्नाटक):

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर कोंग्रेस नेता सिद्धारमैया के 'आर्यन' वाले तंज पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को पलटवार किया. उन्होंने शनिवार को कांग्रेस नेता से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या वे द्रविड़ियन या आर्य हैं. बसवराज बोम्मई ने कहा, "विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को पहले यह घोषित करने दें कि वह द्रविड़ हैं या आर्य."

सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा था कि आरएसएस मूल भारतीयों का संगठन नहीं है. द्रविड़ियन इस देश के असली मूल निवासी हैं. कांग्रेस नेता ने कहा था, " ये आरएसएस वाले क्या वे मूल भारतीय हैं? हम चुप हैं क्योंकि हम कुछ मुद्दे नहीं उठाना चाहते थे. क्या आर्य इस देश के हैं? क्या (आरएसएस) द्रविड़ हैं? हमें जड़ों तक जाना चाहिए,"

वहीं, सिद्धारमैया की इस टिप्पणी पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू से नहीं की जा सकती, पर बोम्मई ने कहा, " हां, यह सच है. मोदी की तुलना नेहरू से नहीं की जा सकती क्योंकि जब चीन ने भारत पर हमला किया तो नेहरू कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर सके. इस कारण देश ने चीन के हाथों अपने क्षेत्र का एक हिस्सा खो दिया. लेकिन जब चीन ने भारतीय सीमाओं का उल्लंघन करने की कोशिश की तो मोदी मजबूत रहे और सख्त कार्रवाई की."

Advertisement

सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, " मोदी ने पाकिस्तान के साथ समझौता नहीं किया. मोदी ने भारतीय एकता और अखंडता को बनाए रखा है. मोदी ने भारत को मजबूत बनाया है. निश्चित रूप से उनकी तुलना नेहरू से नहीं की जा सकती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें -

अभी थमा नहीं है बिजली संकट, 2015 के बाद पहली बार भारत करने जा रहा 'कोयला आयात' : रिपोर्ट

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस, पैंगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते विवादों में हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
WAVES Summit 2025: सरकार का बड़ा तोहफा! देश भर के Creators जुटेंगे Mumbai में | NDTV India
Topics mentioned in this article