कर्नाटक : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की आपत्तिजनक टिप्‍पणी का CM बसवराज बोम्मई ने यूं दिया करारा जवाब...

नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्य में 5,495 करोड़ रुपये लाने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ यह टिप्पणी की थी

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सीएम बोम्मई ने कहा, कर्नाटक की जनता विधानसभा चुनाव में सिद्धारमैया को करारा जवाब देगी
बेंगलुरु:

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई (Basavaraj Bommai) ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने उन्‍हें "पपी (Puppy)" बताने संबंधी विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के बयान पर पलटवार किया है. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के दिग्‍गज नेता का यह बयान उनके व्‍यक्तित्‍व को दर्शाता है. बोम्‍मई ने कहा, "यह सिद्धारमैया के व्‍यक्तित्‍व को दर्शाता है. मैं इस बारे में टिप्‍पणी नहीं करना चाहता. डॉग्‍स को उनकी वफादारी के लिए जाता है. झूठ बोलने वालों और समाज को तोड़ने वालों के विपरीत मैं लोगों के लिए वफादार बनकर काम कर रहा हूं. मैं ईमानदारी के साथ अपना काम कर रहा हूं."

बोम्‍मई ने यह भी कहा है कि पीएम मोदी, 'कामधेनु' ((इच्छा पूरी करने वाली पुराणों में उल्‍लिखित गाय) की तरह है जिन्‍होंने आजादी के बाद पहली बार कर्नाटक को कई प्रोजेक्‍ट दिए हैं. बता दें, नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्य में 5,495 करोड़ रुपये लाने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ यह टिप्पणी की थी. सिद्धारमैया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोम्मई को कुछ साहस दिखाने की चुनौती दी थी. कांग्रेस नेता ने कहा था, ‘‘बसवराज बोम्मई, आप नरेंद्र मोदी के सामने एक "पपी" की तरह हैं. आप उनके सामने कांपते हैं।''

सिद्धारमैया ने कहा था कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कर्नाटक के लिए विशेष आवंटन के रूप में 5,495 करोड़ रुपये की सिफारिश की थी। उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को पत्र में लिखा कि 5,495 करोड़ रुपये देना हमारे लिए संभव नहीं है. उन्होंने सिंह से इस मुद्दे को छोड़ने के लिए कहा.''सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री से कहा था, ‘‘कर्नाटक से लोकसभा में भाजपा के 25 सदस्य हैं. आप (बोम्मई) कर्नाटक में ‘ऑपरेशन लोटस' के जरिए सत्ता में आए. यदि आपमें हिम्मत है तो केंद्र से 5,495 करोड़ रुपये लेकर दिखाएं.''इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बोम्मई ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कर्नाटक की जनता,  नेता प्रतिपक्ष को करारा जवाब देगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article