दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को नए उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) से मुलाकात की. एलजी सचिवालय में हुई यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली. अरविंद केजरीवाल ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा, 'सरकार और उपराज्यपाल के बीच समन्वय बना रहे, दोनों मिलकर दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करें. हमारी यही शुभकामनाएं नए उपराज्यपाल को हैं.'
बैठक के बाद ही अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पुराने उप राज्यपाल का भी कार्यकाल बेहतर रहा. हम लोगों ने मिलकर काफी अच्छे काम किए और उम्मीद है कि इन उपराज्यपाल के साथ भी दिल्ली जनता के लिए हम बेहतर कार्य करेंगे.'
अनिल बैजल के "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.
विनय सक्सेना की नियुक्ति के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा.'