दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज NDTV TOWNHALL में विभिन्न मुद्दों पर बात की. उन्होंने भगवान की भक्ति को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि जिसको जिस भगवान में आस्था हो, उनकी भक्ति जरूर करनी चाहिए. किसी को भगवान राम में आस्था होती है तो किसी को शिव में, सबको भक्ति करनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि सभी को हनुमान मंदिर जाना चाहिए. भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेना चाहिए. मैं तो बच्चों को भी बोलता हूं. जब मैं छोटा था, रोज मैं कई-कई बार हनुमान जी की आरती करता था. जब भी कोई दिक्कत में हो या डिप्रेशन में हों, एक बार हनुमान चालिसा पढ़ लेना चाहिए.
हनुमान चालिसा पढ़ने में क्या तकलीफ है. लोग कहते हैं कि हनुमान जी के मंदिर जाते हो तो अपने रास्ते भटक गए हो.... नहीं मैं, रास्ते पर वापस आ गया हूं. भक्ति करना अच्छी बात है. जिसको जो भी मन में लगे, उस भगवान की भक्ति करनी चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों को हमने ठीक कर दिया. जब तक स्कूल ठीक नहीं होंगे पूरे देश के, देश आगे नहीं बढ़ेगा. मौजूदा गति से हमें देश के सारे 10 लाख स्कूलों को ठीक करने में समय लगेगा.
अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें शिक्षा और बेस्ट हेल्थ फेसिलिटी के साथ-साथ रोजगार पर भी ध्यान देना होगा. हमारे पास बहुत बिजली है, लेकिन बिजली 24 घंटे नहीं आती. मैंने और सत्येंद्र जैन ने इस पर काम किया और अब दिल्ली में बिजली में सुधार किया है.
सरकारी स्कूल ठीक करने के लिए नीयत चाहिए, जज्बा चाहिए कि करके दिखाना है. पंजाब में आप सरकार को बने 100 दिन ही हुए हैं. हमने शिक्षा और अन्य क्षेत्रों पर काम किया है, परिणाम सामने हैं. अच्छे काम का प्रचार होना चाहिए. हमने अच्छा किया है तो इसका प्रचार भी करते हैं. इस देश के नेताओं को एकत्र करने से देश नंबर वन नहीं बनेगा. 130 करोड़ लोगों को इकट्ठा करने से देश आगे बढ़ेगा.