उत्तरकाशी खौफनाक वीडियो : अरे, भागो भागो भागो... तबाही देख चीख पड़ीं लड़कियां

Uttarakhand Uttarkashi Cloudburst Video : बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए. इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी मलबा और तबाही हुई है, जिससे पूरा गांव प्रभावित हुआ है.
  • वीडियो में देखा गया कि लोग तेज पानी के सैलाब से भागते और ऊपर की ओर सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ते नजर आए.
  • बादल फटने के कारण ऊंचाई पर स्थित कई गांवों में अचानक बाढ़ आई और कई मकान क्षतिग्रस्त या बह गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
उत्तरकाशी:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है. धराली गांव में बादल फटने के बाद पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए पानी के सैलाब से भागता हुआ नजर आता है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद तबाही का मंजर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही पानी का तेज बहाव आता है, लोग घबराकर चिल्लाते है- "भाग भाई, भाग." अन्य व्यक्ति जान बचाने के लिए ऊपर की ओर दौड़ता है, जबकि उसके पीछे पानी का सैलाब तेजी से बढ़ता जा रहा है.

धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए. इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं. इलाके के वीडियो में पानी के तेज बहाव और लोगों को दहशत में चीखते-पुकारते देखा जा सकता है.

घर और होटल हो गए तबाह

धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है. एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपर बादल फटा, जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी.

Advertisement

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से नदी के किनारों से दूरी बनाए रखने और बच्चों तथा पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. बादल फटने के बाद आए सैलाब की वजह से वहां 20—25 होटल और होम स्टे के बहने की सूचना है.

Featured Video Of The Day
US H-1B बंद, China का K-Visa चालू! Indians के लिए America खत्म? | China's Masterstroke