हिमाचल प्रदेश के चंबा में बादल फटने से एक आदमी की मौत हो गई है. (फाइल फोटो)
धर्मशाला:
हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बार फिर आसमानी आफत टूटी है. खबर है चंबा में बादल फटने से एक आदमी की मौत हो गई है. वहीं कई घरों को नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद स्थानीय लोग राहत एवं बचाव काय में जुट गये हैं. साथ ही स्थानीय प्रशासन को घटना के बारे में सूचना दी गई है. वहीं आज सुबह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भावनगर के पास अचानक भूस्खलन होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 05 अवरुद्ध हो गया. यहां स्थानीय प्रशासन ने मलबा हटाने के लिए कई मशीनें लगाई हैं.
वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि एक पहाड़ का मलवा एक दम से पानी की तरह बहता हुआ नीचे हाइवे पर आया रहा है. उसके बाद मलवा हाइवे से भी नीचे खाई में जाकर गिरता हुआ दिख रहा है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Second Hand Cars: पुरानी गाड़ियां बैन, दूसरे राज्यों के लोग खरीद रहे हैं सस्ती Luxury Car