क्लासिक इंडियन लैंडिंग... अमेरिकी फिल्ममेकर ने उड़ाया भारतीय यात्रियों का मजाक, लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट

वीडियो में कई फ्लाइट में ट्रेवल कर रहे यात्री ओवरहेड डिब्बे से अपना सामान निकालने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक महिला चालक दल की सदस्य बार-बार उनसे बैठने और सीट बेल्ट बंद करने के लिए कहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अमेरिकी फिल्म निर्माता और न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार एडम एलिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में भारतीय यात्री बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी फ्लाइट के ओवरहेड डिब्बे से अपना सामान निकालने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत एक टेक्स्ट इंसर्ट से होती है, जिसमें लिखा है, 'पहली बार भारत की टेक्स्टबुक लैंडिंग.'

वीडियो में कई फ्लाइट में ट्रेवल कर रहे यात्री ओवरहेड डिब्बे से अपना सामान निकालने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक महिला चालक दल की सदस्य बार-बार उनसे बैठने और सीट बेल्ट बंद करने के लिए कहती है. एक पुरुष कर्मचारी भी यही घोषणा करता है, जिसके बाद सभी यात्री अपनी सीटों पर वापस चले जाते हैं. 

एलिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "भारत में क्लासिक लैंडिंग." वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि जब विमान अभी भी रनवे पर चल रहा था, तब यात्री अपनी सीटों से उठ गए थे. एलिक ने कुछ दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया था. तब से, इसे 1,111 से ज्यादा लाइक और 75,000 से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में, यूज़र्स ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. जहां कुछ लोग फिल्म निर्माता से सहमत थे, वहीं अन्य ने वीडियो को "क्लासिक इंडियन लैंडिंग" कहने के लिए उनकी आलोचना की. कुछ यूजर्स ने यह भी नोट किया कि कैसे "पुरुष आवाज" सफल रही जबकि महिला आवाज़ को नजरअंदाज कर दी गई.

एक यूजर ने लिखा, "इस तथ्य को नजरअंदाज़ करना मुश्किल है कि पुरुष आवाज तुरंत सफल रही जबकि महिला आवाज में कई अनुरोध पूरी तरह से अनसुने रह गए. एक भारतीय महिला होने के नाते, मुझे यह बहुत परेशान करने वाला लगता है." दूसरे ने लिखा, "नागरिक भावना की कमी, स्वार्थ, यह देश ऐसी किंवदंतियों से भरा पड़ा है." तीसरे ने लिखा, "बिल्कुल शर्मनाक. इसे देखकर शर्मिंदगी महसूस होती है."

हालांकि, एक यूजर ने लिखा, "मैं 13 बार अमेरिका गया हूं और मैंने पाया है कि अमेरिकी लोग कम से कम 8 से 10 बार ऐसा ही करते हैं, इसलिए कृपया किसी एक घटना को सामान्य न मानें." एक अन्य ने लिखा, "यह किसी खास देश के बारे में नहीं है @adamellick. मैं यूके में रहता हूं और यहां भी यही हाल है. अगर आप दुनिया भर में थोड़ा घूमेंगे तो आपको पता चल जाएगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rambhadracharya ने Premanand Maharaj को दे दी चुनौती, क्या-क्या कहा सुनिए... | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article