असम के गोलपाड़ा जिले में तनाव, बेघरों और पुलिस के बीच हुई झड़प; कई पुलिसकर्मी घायल

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस इलाके में एक बार फिर अवैध तरीके से बसने की तैयार कर रहे लोगों ने घुसने की कोशिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

असम के ग्वालपाड़ा ज़िले में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की खबर आ रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस इलाके में एक बार फिर अवैध तरीके से बसने की तैयार कर रहे लोगों ने घुसने की कोशिश की है. जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो उनपर पथराव किया गया.

पुलिस ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन जब ये लोग नहीं रुके तो उन्हें बल प्रयोग करना पड़ा.अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस की कार्रवाई में अभी तक एक शख्स के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी नियुक्ति की गई है.  

आपको बता दें कि इस अभियान का उद्देश्य पैकन रिजर्व फ़ॉरेस्ट में 140 हेक्टेयर या लगभग 1,040 बीघा से ज़्यादा अतिक्रमित वन की जमीन को फिर से हासिल करना है. जिसका मुख्य उद्देश्य मानव-हाथी संघर्ष को रोकना और पारिस्थितिक संतुलन बहाल करना है. सूत्रों ने बताया कि इस अभियान को उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार चलाया जा रहा है. इसमें अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से क्षेत्र खाली करने के लिए 10 जुलाई तक की समय सीमा दी गई थी. 

Advertisement

यह अभियान रिजर्व फॉरेस्ट के कृष्णई रेंज के अंतर्गत दो प्रमुख अतिक्रमित क्षेत्रों - बिद्यापारा और बेतबारी पर केंद्रित होगा, जहां कई परिवार वर्षों से अवैध रूप से रह रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal News: School में गिरा छत का प्लास्टर, एक छात्रा घायल, CCTV Video आया सामने | Breaking
Topics mentioned in this article