रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद नहीं लेंगे CJI बीआर गवई, पैतृक गांव से बताया आगे का प्लान

भारत के मुख्य न्यायधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने शुक्रवार को अपना रिटायरमेंट प्लान बताया है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे बीआर गवई ने साफ कहा कि वो रिटायरमेंट के बाद कोई सरकार पद नहीं लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CJI बीआर गवई.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत के CJI बीआर गवई ने 14 मई 2025 को पद ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 23 नवंबर 2025 तक है.
  • रिटायरमेंट के बाद बीआर गवई ने स्पष्ट किया है कि वे कोई भी सरकारी या शासकीय पद स्वीकार नहीं करेंगे.
  • मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद बीआर गवई पहली बार अपने पैतृक गांव दारापूर पहुंचे और अपने पिता को श्रद्धांजलि दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

CJI BR Gavai Retirement Plan: न्याय व्यवस्था में शीर्ष पदों पर आसीन लोगों के रिटायर होते ही सरकारी पद हासिल करने के मामले पहले आ चुके हैं. जब भी ऐसे मामले आए, तब न्यायिक व्यव्सथा की प्रतिष्ठा पर कई तरह से सवाल भी उठे. हालांकि बाद में फिर सब जैसे को तैसा हो गया. इस समय भारत के मुख्य न्यायधीश भूषण रामकृष्ण गवई हैं. उन्होंने 14 मई 2025 को भारत के मुख्य न्यायधीश के पद की शपथ ली थी. उनका कार्यकाल 23 नवंबर 2025 तक का है. रिटायर होने के बाद बीआर गवई क्या करेंगे? क्या वो कोई सरकारी पद लेंगे? इन सब बातों पर उन्होंने शुक्रवार को अपना प्लान बताया.

शुक्रवार को महाराष्ट्र स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे बीआर गवई ने कहा कि वो रिटायरमेंट के बाद कोई भी शासकीय पद नहीं लेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेवानिवृत्ति के बाद वो गांव में समय बिताएंगे.

सीजेआई बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचे बीआर गवई 

दरअसल शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद बीआर गवई पहली बार अपने पैतृक गांव दारापूर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने पिता की 10वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गांव पहुंचते ही उन्होंने अपने बचपन के घर का दौरा किया और पुरानी यादों को ताजा किया.

रिटायरमेंट के बाद दारापूर, अमरावती और नागपुर में रहेंगे सीजेआई

इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने एक बयान देते हुए कहा है कि वे रिटायरमेंट के बाद कोई भी शासकीय लाभ का पद स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि रिटायरमेंट के बाद वे अपना अधिकतर समय दारापूर, अमरावती और नागपुर में ही बिताना पसंद करेंगे.

Advertisement
सीजेआई के गांव में आने पर लोगों में उत्साह का माहौल दिखा. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने गांव की मिट्टी और बचपन से जुड़ी बातों को भावुक होकर साझा किया.

इसी दौरान मराठी में बीआर गवई ने कहा, "मैं रिटायरमेंट के बाद किसी भी प्रकार का शासकीय लाभ का पद नहीं स्वीकार करूंगा. मेरा इरादा है कि मैं ज़्यादा से ज़्यादा वक्त दारापूर, अमरावती और नागपुर में बिताऊं."

यह भी पढ़ें - 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: Kazakhstan में आंधी तूफान और बारिश से मचा कोहराम | News Headquarter