सीआईएसएफ ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लगभग 2.80 करोड़ की फॉरेन करेंसी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर सीआईएसफ निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने चेक-इन क्षेत्र में एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा और बाद में यात्री की पहचान जंग जोंग चोई (कोरियाई नागरिक) के रूप में हुई, जो थाई एयरवेज एयरलाइंस से दिल्ली से बैंकॉक की यात्रा करने वाला था.
संदेह होने पर, उसके चेक-इन-बैगेज की जांच की गई और तब यह फॉरेन करेंसी बरामद की गई.
पूछताछ करने पर वह इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को लगभग 2.80 करोड़ रुपये मूल्य के 3,39,000 अमेरिकी डॉलर के साथ कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज