जयपुर एयरपोर्ट पर CISF को मिली धमाके की धमकी, बम निरोधक दस्ता मौके पर

जयपुर एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर हवाई अड्डे पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
नई दिल्ली:

जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को बम धमाके की धमकी मिली है. इसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. सीआईएसएफ के पास शुक्रवार को एक ई-मेल आया, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद से ही सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए हैं. बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंच गया है. 

पूरे एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है. 

सूत्रों के अनुसार इसी तरह का धमकी का ई-मेल देश के कई एयरपोर्टों को मिला है. बताया जा रहा है कि इस ई-मेल को भेजने वाले का नाम अजीत है. उसने ई-मेल में लिखा है- बूम बूम बैंग बैंग. इस मैसेज के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और पैसेंजरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. सीआईएसएफ की टीम एयरपोर्ट की तलाशी लेने में जुटी है.

Featured Video Of The Day
AAP ने सिख समुदाय की तुलना घुसपैठियों से की, तो भड़के Anurag Thakur, क्या कहा सुनिए... | Delhi Polls