सीआईसीएसई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किए

संशोधित समय सारणी के मुताबिक अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण 13 और 15 मई को कोई परीक्षा नहीं होगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

‘काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस' (CICSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के कुछ विषयों की परीक्षा की तारीखों में सोमवार को बदलाव किया. आईसीएसई (कक्षा 10वीं) की संशोधित समय सारणी के मुताबिक,“अपरिहार्य परिस्थितियों” के कारण 13 और 15 मई को कोई परीक्षा नहीं होगी. कक्षा 10वीं की अर्थशास्त्र (समूह द्वितीय इलेक्टिव) की परीक्षा जो पहले 13 मई को होनी थी, वह अब चार मई को आयोजित की जाएगी. 15 मई को होने वाली ‘आर्ट पेपर 2' (प्रकृति ड्राइंग/पेंटिंग) की परीक्षा अब 22 मई को होगी. 

‘आर्ट पेपर 3' (ऑरिजनल कॉम्पोजिन) और ‘आर्ट पेपर 4' (एप्लाइड आर्ट) का इम्तिहान क्रमश: 29 और पांच जून को होगा. आईएससी (कक्षा 12वीं) की संशोधित समयसारणी के मुताबिक, 13 और 15 मई तथा 12 जून को कोई परीक्षा नहीं होगी.

सीआईसीएसई के मुख्य कार्यपालक और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि ‘इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन' (ICSE) के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा पांच मई से सात जून के बीच होंगी. ‘इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' (ISC) के तहत 12 वीं कक्षा के इम्तिहान आठ अप्रैल से 16 जून तक होंगे.”

उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम स्कूलों के प्रमुखों के माध्यम से जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article