देशभर में क्रिसमस की धूम: रोशनी से जगमगाए चर्च, बधाई संदेशों के साथ सब बोल रहे मैरी क्रिसमस

क्रिसमस ईव पर लोगों में दिखा खास उत्साह, मार्केट्स भी लाइट्स से जगमगाई और अलग-अलग चर्च में भी डेकोरेशन नजर आई. साथ ही लोग भी इस दौरान बेहद खुशी के साथ क्रिसमस ईव को मनाते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

क्रिसमस का असर भारत के भी कई शहरों में साफतौर पर देखा जा सकता है. क्रिसमस के मौके पर जगह-जगह लाइटों से शानदार सजावट की गई है और इस वजह से शहरों की खूबसूरती भी बढ़ गई है. इस दौरान जगह-जगह चर्च और मार्केट्स भी सजे हुए नजर आए और इस वजह से लोगों में भी क्रिसमस का खासा उत्साह नजर आया. तो चलिए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कि लोगों ने किस तरह से क्रिसमस ईव का जश्न मनाया और इसे एन्जॉय किया. 

यह रांची की तस्वीर है और इस तस्वीर में एक चर्च नज़र आ रहा है, जिसे क्रिसमस के खास मौके पर बहुत ही अच्छे से सजाया गया है. इसकी लाइट्स बेहद आकर्षक हैं. इस चर्च को क्रिसमस पर आने वाली मास गैदरिंग के लिए इतनी ख़ूबसूरती से सजाया गया है.  

यह मुंबई की तस्वीर है, जहां क्रिसमस ईव के मौके पर कोलाबा में स्थित एक चर्च में क्रिसमस मास बुलाया गया था. इस तस्वीर में लोग चर्च में कैंडल लाइट करते हुए और प्रेयर करते हुए नज़र आ रहे हैं.  

पुडुचेरी में भी लोग आधी रात को हर्ट बसिलिका चर्च में क्रिसमस के मौके पर प्रेयर के लिए एकत्रित हुए.

मुंबई के कोलाबा स्थित होली नेम हाई स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मध्यरात्रि मास का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई लोग यहां क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए थे. 

ओडिशा के कटक में भी क्रिसमस के अवसर पर आवर लेडी ऑफ मोस्ट होली रोज़री कैथेड्रल में मध्य रात्रि की सामूहिक प्रार्थना के लिए लोग एकत्रित हुए.

Advertisement

रांची में क्रिसमस के मौके पर सजाए गए एक चर्च की शानदार तस्वीर. तस्वीर में देख सकते हैं कि क्रिसमस के इस मौके पर किस तरह से चर्च को बेहद ही शानदार तरीके से सजाया गया है और इस तरह की लाइटिंग लोगों को अक्सर आकर्षित करती है. 

Advertisement

 मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित होली ट्रिनिटी चर्च को भी क्रिसमस ईव पर बेहद ख़ूबसूरती के साथ सजाया गया है. 

Featured Video Of The Day
Share Market Loss & Profit: शेयर बाजार की लत: Cocaine से भी खतरनाक! | Nifty 50 | Option Trading