Chitrakoot Election Results 2023: जानें, चित्रकूट (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

चित्रकूट विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 199436 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 58465 ने कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी को वोट देकर जिताया था, जबकि 48267 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह गहरवार 10198 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के विंध्य प्रदेश क्षेत्र में मौजूद है सतना जिला, जहां बसा है चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 199436 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी को 58465 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह गहरवार को 48267 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 10198 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में चित्रकूट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेम सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 45913 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह गहरवार को 34943 वोट मिल पाए थे, और वह 10970 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह गहरवार को कुल 24955 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम सिंह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 24233 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 722 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article