बिहार चुनाव: मान गए चिराग? कहा- जिसका आपको इंतजार, जल्द होगी घोषणा

बिहार की राजनीति में अब सबकी निगाहें चिराग पासवान पर टिक गई हैं. वहीं आज के उनके बयान के बाद एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के सुलझने की संभावना दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद समाप्त होने के संकेत मिल रहे हैं
  • चिराग पासवान ने नित्यानंद राय से बातचीत के बाद सकारात्मक संकेत दिए हैं
  • बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने चिराग पासवान के बयान को पूरी तरह सकारात्मक बताया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग पर जारी विवाद खत्म होने के संकेत हैं. नित्यानंद राय के साथ बातचीत के बाद चिराग पासवान ने कहा है कि जहां मेरे प्रधानमंत्री हैं , वहां मुझे मेरे सम्मान की चिंता नहीं है. आपको जिस बात का इंतज़ार है, वो घोषणा जल्दी होगी. वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि चिराग पासवान एक केंद्रीय मंत्री हैं और उन्होंने जो कुछ भी कहा है वो पूरी तरह से सकारात्मक है. 

सूत्रों के अनुसार  चिराग पासवान और बीजेपी में सहमति बन गई है. पार्टी को 25-26 सीटें मिलने का अनुमान है. कुछ अन्य मुद्दों पर भी सहमति बनी है. राज्य और केंद्र सरकार में पार्टी को उचित सम्मान देने पर भी सहमति बनी है. 

बताते चलें कि इससे पहले भी एलजेपी (रामविलास) के नेताओं ने संकेत दिए थे कि अगर बीजेपी सही प्रस्ताव देती है तो गठबंधन जारी रहेगा. पार्टी का साफ कहना है कि सभी दलों को साथ बैठकर बातचीत करनी होगी, तभी कोई ठोस निर्णय निकल पाएगा.

बीजेपी के साथ चिराग पासवान की कई दौर की हो चुकी है बातचीत

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने चिराग पासवान के साथ कई दौर की बातचीत की है. पार्टी चाहती है कि एलजेपी (रामविलास) एनडीए का के साथ रहकर  बिहार में महागठबंधन को चुनौती दे. . बीजेपी इस समय अपने सहयोगियों को साधने में जुटी है. बताया जा रहा है कि चिराग को केंद्र में बड़ा मंत्रालय देने की पेशकश भी की गई है, ताकि वे एनडीए के साथ बने रहें. लेकिन चिराग इस ऑफर पर सोचने के मूड में हैं.

लोजपा रामविलास की तरफ से चिराग को किया गया है अधिकृत

गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. लोजपा (रामविलास) के सांसद और पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी अरुण भारती ने संवाददाताओं से कहा था कि  पार्टी पदाधिकारियों में आम सहमति बनी है कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चिराग पासवान जी जो भी निर्णय लेंगे, वह हम सभी के लिए स्वीकार्य होगा. लोजपा की समस्तीपुर से लोकसभा सदस्य शंभवी चौधरी ने कहा था कि  हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी को विधानसभा चुनाव से जुले सभी अहम निर्णयों, जिसमें सीट बंटवारा भी शामिल है, का अधिकार सौंप दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: नीतीश वाली सोशल इंजीनियरिंग... लोकसभा चुनाव वाला प्लान, RJD के दांव से किसका बिगड़ेगा गणित?

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की महिला ब्रिगेड NDA का तिलिस्म तोड़ देगी! | Jan Suraaj List
Topics mentioned in this article