भारत बंद के दौरान आखिर इतना क्यों ट्रेंड कर रहे हैं चिराग पासवान?

चिराग पासवान भी भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "दलित को घोड़ी पर नहीं बैठने देते, मंदिर में घुसने नहीं देते, आज भी भेदभाव हो रहा है तो क्रिमी लेयर कैसे बना सकते हैं." 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए कोटा के भीतर कोटा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सियासत से सड़क तक उबाल है. दलित संगठनों के साथ विपक्ष (इंडिया गठबंधन) ने इसके विरोध में आज बंद बुलाया. इस बंद के दौरान सुबह से ही चिराग पासवान इस मामले में अपने स्टैंड को लेकर ट्रेंड में रहे. उनके इस स्टैंड की चारों ओर चर्चा भी खूब हो रही है. दरअसल,चिराग और उनकी पार्टी इस भारत बंद का समर्थन कर रही है. उनका कहना है कि आरक्षण की वजह सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन नहीं बल्कि छुआछूत जैसी कुप्रथा है, इसलिए वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दलित को घोड़ी पर नहीं बैठने देते, मंदिर में घुसने नहीं देते, आज भी भेदभाव हो रहा है तो क्रिमी लेयर कैसे बना सकते हैं.

चिराग पासवान ने कहा, "आज के वक्त में भी इस तरह से भेदभाव देखने को मिल रहा है तो किस तरह से क्रिमीलेयर का प्रावधान किया जा सकता है. और इस बात को मैंने कैबिनेट मीटिंग में भी प्रमुखता से रखा था."

सोशल मीडिया पर उनके इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, "कांग्रेस बीजेपी के अन्य SC ST नेताओं को चिराग पासवान से सीखना चाहिए जब अपने हक की बात तो सीना तान के खड़े हो जाए चाहे सत्ता में हों या न हो".

Advertisement
Advertisement

वहीं एक अन्य ने लिखा, "चिराग पासवान ने भी आज भारत बंद का समर्थन किया. आज का ये जन आंदोलन केन्द्र व राज्य सरकारों के लिए स्पष्ट सन्देश है कि अब बहुजन समाज और पिछड़ों में ‘फूट डालो राज करो' की साजिश को कामयाब नहीं होने देगा."

Advertisement

तीसरे ने लिखा, "चिराग पासवान से BJP के साथ रह रहे अन्य दलों को सीखना चाहिए. चिराग जी हजूरी नहीं करते हैं जब सरकार ने लेटरल एंट्री से UPSC में पद निकाले तो NDA में रहते हुए भी तुरंत विरोध किया, यही नहीं SC ST आरक्षण में वर्गीकरण की बात चली तो चिराग ने तुंरत ही उस निर्णय का भी विरोध किया."

Advertisement

बता दें कि देशभर में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते राजस्थान में कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बिहार के कई हिस्सों में भी भारत बंद की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भी भारत बंद के चलते सभी दुकाने बंद हैं और ट्रांसपोर्ट ठप पड़ा हुआ है. वहीं बिहार के हाजीपुर में हाईवे तक जाम लग गया है, जिस वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

उत्तर प्रदेश के भी अलग-अलग हिस्सों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. आगरा में रैली के जरिए लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मुरादाबाद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं.  

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: Gariyaband में 36 घंटे से चल रही मुठभेड़, अब तक 12 नक्सली ढेर