"पार्टी को कुर्सी के लिए दलित विरोधी जेडीयू के हाथों में बेचने की कोशिश की गई": चिराग 

चिराग ने कहा कि गरीबों की लड़ाई लड़ रही लोजपा की पहचान मिटाने की कोशिश की है. मां का स्थान रखने वाली पार्टी को महज एक कुर्सी के लिए दलित विरोधी जेडीयू के हाथ बेचने की साजिश की गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चिराग ने ट्वीट के जरिये कहा कि भयंकर कुचक्र के तहत लोजपा को खंडित करने की मुहिम जारी है. (फाइल)
नई दिल्ली:

बिहार के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को ट्वीट कर जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर निशाना साधा है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मां का स्थान रखने वाली पार्टी को महज एक कुर्सी के लिए दलित विरोधी जेडीयू के हाथ बेचने की साजिश की गई. सजिश सफल नहीं होगी. चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) के बीच विवाद के बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर रोक लगा दी है.

चिराग ने लिखा, "चुनाव आयोग का आज का फैसला उनसे सवाल की तरह है जिन्होंने गरीबों की लड़ाई लड़ रही लोजपा की पहचान मिटाने की कोशिश की है. मां का स्थान रखने वाली पार्टी को महज एक कुर्सी के लिए दलित विरोधी जेडीयू के हाथ बेचने की साजिश की गई. साजिश सफल नहीं होगी लोजपा का ध्वज शान से लहराएगा." 

उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, "भयंकर कुचक्र के तहत लोजपा को खंडित करने की मुहिम जारी है. पिताजी के 5 दशकों के परिश्रम को बर्बाद करने में बिहार के सत्तालोलुपों का साथ अपनों ने भी दिया. पिताजी के संकल्पों को विराम देने की इस कोशिश को सफल नहीं होने देंगे साथियों और समर्थकों से वादा है' जीत लोजपा की ही होगी."

बिहार के नेता चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच विवाद के बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर रोक लगा दी है. इस महीने बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव से पहले आया है. 30 अक्‍टूबर को कुशेश्‍वर अस्‍थान और तारापुर में उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि यह स्थिति तब तक बनी रहेगी जब तक की यह पता नहीं चल जाता है कि पार्टी के अधिकांश समर्थकों का समर्थन किसके पास है. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* उपचुनाव से पहले LJP का चुनाव चिन्ह फ्रीज, चिराग और पशुपति दोनों ही नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल
* चिराग पासवान के चचेरे भाई और सांसद प्रिंस राज के खिलाफ रेप केस दर्ज, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
* 'चिराग पासवान NDA का हिस्सा है' : BJP ने फिर दिलाया नीतीश कुमार को याद

Featured Video Of The Day
EC की Press Conference से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा हमला: 'सुधार नहीं, परिवर्तन चाहिए' | SIR
Topics mentioned in this article