चीनी जासूसी जहाज हिंद महासागर क्षेत्र में एक सप्ताह तक रहने के बाद बाहर निकला

भारत इसी दौरान बंगाल की खाड़ी में लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने वाला था. भारतीय नौसेना ने जहाज की गतिविधियों पर करीब से नजर रखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चीनी जासूसी जहाज में विभिन्न ट्रैकिंग और सर्विलांस उपकरण लगे हुए हैं
नई दिल्‍ली:

चीनी मिसाइल और सेटेलाइट ट्रैकिंग जहाज ‘यूआन वांग 5' हिन्द महासागर क्षेत्र में करीब एक सप्ताह तक रहने के बाद वहां से बाहर निकल गया है. इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि चीनी जासूसी जहाज में विभिन्न ट्रैकिंग और सर्विलांस उपकरण लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस जहाज ने करीब पांच दिसंबर को हिन्द महासागर में प्रवेश किया. गौरतलब है कि भारत इसी दौरान बंगाल की खाड़ी में लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने वाला था. भारतीय नौसेना ने जहाज की गतिविधियों पर करीब से नजर रखी थी.

इस चीनी जहाज के अगस्त में श्रीलंका के हम्बनटोटा बंदरगाह पहुंचने को लेकर भारत और द्विपीय देश के बीच कूटनीतिक तनातनी हो गई थी.‘ओपन सोर्स' खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘यूआन वांग 5, चीन का मिसाइल और सेटेलाइट ट्रैकिंग जहाज, हिन्द महासागर के क्षेत्र में प्रवेश कर गया है.'' हिन्द महासागर क्षेत्र में जहाज के प्रवेश या निकासी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें-

  1. बिहार के छपरा में फिर ज़हरीली शराब का कहर, 17 की मौत
  2. "चीन से जारी तनाव के बीच भारतीय जवानों के चीनियों को खदेड़ने का 2021 का VIDEO आया सामने
  3. "भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा किस-किसकी तस्वीर छपती हैं...?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Robert Vadra पर ED का सबसे बड़ा एक्शन! 'जीजा' के बचाव में उतरे Rahul Gandhi, बोले- ये षड़यंत्र है!
Topics mentioned in this article