भारत और चीन को 'एक-दूसरे की ऊर्जा व्यर्थ खर्च' नहीं करवानी चाहिए : चीन के विदेशमंत्री

जून 2020 में गलवान घाटी पर संघर्ष के बाद एशिया के इन दोनों दिग्‍गज देशों के संबंध बिगड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्‍मक फोटो
बीजिंग:

चीन के विदेश मंत्री वांग यी  (Wang Yi)ने कहा है कि भारत और चीन को, एक-दूसरे की ऊर्जा व्‍यर्थ में खर्च करवाने के बजाय, लक्ष्‍य हासिल करने में एक-दूसरे की मदद करना चाहिए. यी ने यह बात सोमवार को वार्षिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कही. गौरतलब है कि जून 2020 में LAC के नजदीक गलवान घाटी पर संघर्ष के बाद एशिया के इन दोनों दिग्‍गज देशों के संबंध बिगड़े हैं. गलवान घाटी पर संघर्ष के दौरान दोनों देशों के सैनिक आमने सामने आ गए थे और भारत के 20 सैनिकों को इस दौरान जान गंवानी पड़ी थी जबकि चीन के चार सैनिक इस दौरान मारे गएए थे. बीजिंग में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान वांग ने माना कि भारत के साथ संबंधों को हाल के वर्षों में झटका लगा है.  उन्‍होंने कहा कि कुछ ताकतों ने भारत और चीन के बीच संघर्ष और विभाजन पैदा करने का प्रयास किया है.  

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मानसून की हुई वापसी, कई जगह बाढ़ जैसे बने हालात | Weather News
Topics mentioned in this article